राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हज यात्रियों की आखिरी फ्लाइट पहुंची जयपुर... - राजस्थान हज यात्री की खबर

राजधानी में स्थित सांगानेर एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम 6: 30 बजे हाजियों की आखिरी फ्लाइट पहुंची. जिसमें प्रदेश भर के 318 हज यात्री जयपुर पहुंचे हैं. बता दें कि इस आखरी फ्लाइट में सबसे ज्यादा उदयपुर के हाजी थे जिनकी संख्या 55 थी. वहीं दूसरे नम्बर पर नागौर रहा जहां से 34 हाज यात्री थे.

jaipur news, haji passengers, जयपुर न्यूज, आखिरी फ्लाइट

By

Published : Sep 13, 2019, 2:45 AM IST

Updated : Sep 13, 2019, 2:52 AM IST

जयपुर. राजधानी में स्थित सांगानेर एयरपोर्ट पर गुरुवार को हाजियों की आखिरी फ्लाइट पहुंची. जिसमें भारी संख्या में हज यात्री सवार थे. बता दें कि इस साल प्रदेश में पुरुष हज यात्रियों की तुलना में महिला हज यात्रियों की संख्या ज्यादा थी. वहीं, इस हज यात्रा के दौरान मक्का में प्रदेश के 4 हाजियों का इंतकाल हो गया.

यह भी पढ़ें- CM अशोक गहलोत शुक्रवार को लॉन्च करेंगे जन सम्पर्क पोर्टल

इस दौरान हज यात्रियों को लेने के लिए उनके परिजनों और रिश्तेदार बड़ी संख्या में राजधानी जयपुर स्थित सांगानेर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां लोगों की भीड़ लग गई. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसलिए यहां भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था.

हाज यात्रियों की आखिरी फ्लाइट पहुंची जयपुर

पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या ज्यादा

राजस्थान हज कमेटी के मुताबिक कुल 19 फ्लाइट के जरिए राजस्थान से 6752 लोग हज पर गए थे, जिसमें पुरुष हाजी की संख्या 3374 और महिला हाजी की संख्य 3408 है. यानी पुरुषों की तुलना में 34 महिला हाजी ज्यादा थीं. वहीं इस साल 8 बच्चे भी इस सफर पर गए थे.

यात्रा के दौरान प्रदेश के 4 हाजियों का इंतकाल

हज यात्रा के दौरान प्रदेश के कुल 4 हाजियों का इंतकाल हज के दौरान मक्का में ही हो गया. बताया जा रहा है कि इन लोगों की तबीयत यात्रा के दौरान खराब हो गई थी और इन लोगों का इंतकाल हो गया. बता दें कि इनमें 6 महीने की छोटी बच्ची भी शामिल है, जिसका हज यात्रा के दौरान इंतकाल हो गया.

Last Updated : Sep 13, 2019, 2:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details