जयपुर. राजधानी में स्थित सांगानेर एयरपोर्ट पर गुरुवार को हाजियों की आखिरी फ्लाइट पहुंची. जिसमें भारी संख्या में हज यात्री सवार थे. बता दें कि इस साल प्रदेश में पुरुष हज यात्रियों की तुलना में महिला हज यात्रियों की संख्या ज्यादा थी. वहीं, इस हज यात्रा के दौरान मक्का में प्रदेश के 4 हाजियों का इंतकाल हो गया.
यह भी पढ़ें- CM अशोक गहलोत शुक्रवार को लॉन्च करेंगे जन सम्पर्क पोर्टल
इस दौरान हज यात्रियों को लेने के लिए उनके परिजनों और रिश्तेदार बड़ी संख्या में राजधानी जयपुर स्थित सांगानेर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां लोगों की भीड़ लग गई. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसलिए यहां भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था.