जयपुर.राज्य में नगरीय निकायों के पास बहुत काम है, लेकिन राजस्व की कमी है. ऐसे में अब सभी नगरीय निकायों को नगरीय विकास कर एकत्रित करने की ओर ध्यान देना होगा. ये कहना है भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय सचिव मनोज जोशी का. शनिवार को जयपुर पहुंचे मनोज जोशी ने प्रदेश में चल रही केंद्र प्रवर्तित योजनाओं को लेकर विभागीय अधिकारियों की क्लास ली. बाद में सवाई मानसिंह स्टेडियम में स्मार्ट सिटी योजना के तहत के तहत निर्मित उच्च प्रदर्शन खेल प्रशिक्षण केंद्र और पुर्नवास केंद्र, दरबार स्कूल भवन, किशनपोल में स्कूल ऑफ आर्ट्स भवन, तालकटोरा और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट ब्रह्मपुरी का निरीक्षण भी किया.
राजस्थान में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ध्यान देना होगाः म्यूनिसिपल बांड सही योजनाओं का चयन कर जारी करने पर जोर देते हुए भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय सचिव मनोज जोशी ने कहा कि राजस्थान को स्वच्छ भारत मिशन के विभिन्न घटकों को विशेष ध्यान देना होगा. उन्होंने सी एंड डी वेस्ट का निस्तारण संयुक्त अभियान चलाकर किए जाने के भी निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा कि ठोस कचरा प्रबंधन की सफलता कचरे को अलग-अलग कर निस्तारित करने पर निर्भर करती है. सभी नगरीय निकायों को इस पर विशेष ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र प्रवर्तित योजनाओं में राज्य में अच्छा कार्य हुआ है. अब तक किए गए कार्यों के प्रचार-प्रसार के लिए उनकी लघु फिल्म बनवाई जाए, ताकि आमजन योजनाओं का लाभ ले सकें.