जयपुर. राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा आखिरकार अपने इलाज के लिए दिल्ली रवाना हो गए. अब उनके आगे का इलाज दिल्ली के अस्पताल में किया जाएगा. किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि SMS अस्पताल में उनके इलाज को लेकर लापरवाही बरती जा रही थी, जिसके बाद उन्होंने स्वयं के स्तर पर दिल्ली जाने का निर्णय लिया है.
SMS अस्पताल में मीणा का चल रहा था इलाजः बीते 4 दिनों से सांसद किरोड़ी लाल मीणा का इलाज एसएमएस अस्पताल में चल रहा था. दरअसल पुलिस के साथ हुई खींचतान में किरोड़ी लाल मीणा घायल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें SMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद किरोड़ी लाल मीणा के कई टेस्ट भी किए गए थे. बीते 3 दिनों से किरोड़ी और उनके परिजन उन्हें दिल्ली में इलाज के लिए लेकर जाना चाह रहे थे और आखिरकार मंगलवार को किरोड़ी लाल मीणा ने अपने स्तर पर दिल्ली जाने का निर्णय लिया. इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन को पत्र लिखकर कहा है कि मेरी तबीयत लगातार बिगड़ रही है और शरीर के अलग-अलग हिस्सों में लगातार दर्द बना हुआ है लेकिन इसके बावजूद भी अस्पताल में सही से इलाज नहीं हो पा रहा.