राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jaipur Kidnapping Case : पुलिस ने अपहृत व्यक्ति को करवाया मुक्त, 6 आरोपी गिरफ्तार - Rajasthan Hindi news

जयपुर में युवक के अपहरण के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल (Youth Kidnapped in Jaipur) की है. घटना के कुछ घंटे बाद ही अपहृत युवक को दस्तयाब कर लिया गया है. पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

6 accused arrested in Jaipur Kidnapping Case
जयपुर में युवक के अपहरण का मामला

By

Published : Oct 30, 2022, 9:21 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर की रामनगरिया थाना पुलिस ने अपहरण की वारदात का खुलासा करने में (Youth Kidnapped in Jaipur ) सफलता हासिल की है. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से अपह्रत व्यक्ति को मुक्त करवाया है और मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से वारदात के उपयोग में ली गई दो लग्जरी वाहन बरामद किए गए हैं.

डीसीपी ईस्ट राजीव पचार के मुताबिक 29 अक्टूबर को कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी कि रामनगरिया इलाके में एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया था. परिवादी गिर्राज प्रसाद मीणा ने रामनगरिया थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले. अपहृत युवक रिंकू गुर्जर उर्फ प्रिंस और आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें रवाना की गई.

पढ़ें. Jaipur Kidnapping Case: अगवा कर लाए व्यक्ति को झालावाड़ पुलिस ने छुड़ाया, एक आरोपी गिरफ्तार

घटना के कुछ घंटों बाद ही अपहृत युवक रिंकू गुर्जर को दस्तयाब करने में सफलता (6 arrested in Jaipur Kidnapping Case) हासिल की गई. अपहरण की वारदात करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने टोंक निवासी आरोपी भरत राज, भरतपुर निवासी दिलीप, जयपुर निवासी इरफान, टोंक निवासी सूर्य प्रकाश, संजय चौधरी और विक्रम चौधरी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

आरोपियों ने फिरौती के लिए गैंग बनाकर अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी युवक को जोर जबरदस्ती उठाकर अपने साथ ले गए थे. अपहरण करने के बाद पीड़ित के साथ मारपीट करके उसको उसका मोबाइल फोन लेकर परिचितों से फिरौती की राशि मांगी. अपहृत युवक को मुक्त करने के लिए 2 लाख रुपये की मांग की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details