जयपुर.रेलवे बोर्ड की ओर से स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत 2019 के सर्वेक्षण के परिणाम आज बुधवार को जारी किए गए. जिसके अंतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे के स्टेशनों ने बाजी मारी है. बता दें कि 720 स्टेशनों की सूची में जयपुर जंक्शन को देशभर में पहला और जोधपुर जंक्शन को दूसरा स्थान मिला है.
जानकारी के अनुसार टॉप 10 स्टेशन में में उत्तर पश्चिम रेलवे के 7 स्टेशन ने जगह बनाई है. जबकि टॉप 100 में से उत्तर पश्चिम रेलवे के 26 स्टेशन शामिल है. इसके साथ ही जयपुर के दुर्गापुरा स्टेशन को तीसरा स्थान, गांधीनगर रेलवे स्टेशन को पांचवा स्थान, उदयपुर को आठवां, अजमेर को नौवां स्थान मिला है. जबकि 2018 सर्वेक्षण में उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर स्टेशन को पहला और जयपुर जंक्शन को दूसरा स्थान मिला था.