जयपुर. राजस्थान में जयपुर ज्वैलरी शो 2022 (JJS) में देश के प्रतिष्ठित और दिग्गज जौहरी शामिल होने जा रहे हैं. JJS चेयरमैन विमल चंद सुराणा के मुताबिक भारत के 400 से अधिक टॉप ज्वैलरी रिटेलर्स ने JJS में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है. इतनी बड़ी संख्या में (Jaipur Jewellery Show 2022) ब्रांडेड ज्वैलरी के प्रमुख पहली बार जयपुर ज्वैलरी शो में आएंगे. 'एमरल्ड…टाईमलेस एलिगेंस' थीम के साथ सीतापुरा में जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में 23 से 26 दिसंबर तक JJS का आयोजन होगा.
गौरतलब है कि दुनिया भर के जेम्स व्यवसाय में जयपुर को पन्ने की राजधानी के रूप में जाना जाता है. आंकड़े बताते हैं कि करीब 1 लाख लोग इस पन्ने के रत्न के कारोबार से सीधे या अप्रत्याशित रूप से जुड़े हुए हैं. जयपुर के करीब 5000 जौहरी दुनिया भर में इस काम को फैला रहे हैं. जयपुर की जवाहरात मंडी में पन्ने की खरड़ यानी कच्चे माल से लेकर उसकी कटिंग, पॉलिशिंग और डिजाइनिंग तक का काम किया जाता है. जाहिर है कि दुनिया भर में तैयार पन्ना का 80 फीसदी अकेले जयपुर में तैयार किया जाता है.
जयपुर के जवाहरात मंडी में कुल 84 तरह के रत्न तैयार होते हैं, जिनमें कई बेशकीमती रत्न भी शामिल है. जयपुर की स्थापना के वक्त 1727 में महाराजा जयसिंह ने जब हर हुनर के कारीगरों को लाकर जयपुर में बसाया था तो दुनिया भर में इस कारोबार से जुड़े लोगों को भी जयपुर लाया गया. इस दौरान पन्ना व्यवसाय से जुड़े कारीगर बनारस से लाकर जयपुर में बसाया गया था. जिनके दम पर आज जयपुर को इस रत्न के तौर पर खास पहचान मिली हुई है. जयपुर में कोलंबिया, जांबिया, ब्राजील, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से भी पन्ने का कच्चा माल आता है और ज्वैलरी में सबसे बेहतरीन पन्ने का इस्तेमाल किया जाता है.
पढ़ें :जी 20 शेरपा बैठक सम्पन्न: विदेशी मेहमानों को गुलाब का फूल देकर किया गया विदा
देश के सबसे बड़े जवाहरात के इस जलसे में इस साल लगभग 901 बूथ्स होंगे. इस साल 24 दिसंबर को बोर्ड की बैठक में 50 से अधिक जीजेसी-ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल मेम्बर्स के सदस्य भाग लेंगे. ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी डॉमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को शो के लिए जेजेएस ने आमंत्रित किया है. जीजेसी पूरे भारत में रत्न और आभूषण के व्यापार का विकास और प्रचार के लिए नेशनल ट्रेड फेडरेशन है.
देश के 50 से अधिक शीर्ष ज्वैलरी रीटेलर्स इस शानदार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उन्हें शो में बड़ी संख्या में बूथों से आइटम्स देखने-परखने का अवसर भी मिलेगा. उनकी मौजूदगी एक्सीबीटर्स को जैम एंड ज्वैलेरी क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर एक्सपर्ट से चर्चा करने का मौका भी देगी. JJS 'दिसंबर शो' के रूप में दुनिया भर में अपनी खास पहचान बना चुका है, जिसमें शीर्ष जवाहरात कारोबारी अपनी नई डिजायन और बेहतरीन कारीगरी को प्रदर्शित करते हैं और देश-विदेश के सालाना कलैण्डर में जेजेएस को स्थान दिया जाता है.
35 हजार देशी-विदेशी विजिटर्स आने का अनुमान : इस साल JJS में करीब 35 हजार देशी-विदेशी विजिटर्स शामिल होंगे. इस शो की खासियत व्यापारी और ग्राहक को एक साथ जयपुर की दक्षता और हुनर का प्रदर्शन है. देश में किसी ज्वैलरी शो में आम ग्राहक को इस भव्यता और व्यवस्थित ढंग से माल देखने को नहीं मिलता. इस दौरान आगंतुकों को रत्न और आभूषण उद्योग की नवीनतम, बेहतरीन ज्वैलरी और जेम्स को देखने का अवसर मिलता है.
पिंक क्लब के विजिटर्स को होगा नयेपन का एहसास : जयपुर ज्वलैरी शो-2022 में बहुत कुछ खास (Jaipur Jewellery Show 2022) जोड़ा गया है, जिसमें सबसे बड़ा नवाचार, जेजेएस की नई B2B पहल 'पिंक क्लब' का मुख्य आकर्षण रहेगा. इस साल जेजेएस ने पिंक सिटी के नाम पर नया एक्सक्लूसिव B2B ट्रेडर्स पवेलियन को जोड़ा है. इस पवेलियन में इंटरेक्शन के लिए 12 वर्गमीटर आकार के 51 प्री-फैब्रिकेटेड बूथ्स होंगे.
जयपुर ज्वैलरी शो अपने 20वें साल में थीम 'एमरल्ड...टाइमलेस एलिगेंस' लेकर आया है. एमरल्ड को बढ़ावा देने के लिए, 13 सदस्यों का एक समूह एमरल्ड प्रमोशन ग्रुप के रूप में बनाया गया है. एमरल्ड प्रमोशन के इस थीम से जुड़ी बहुत सारी गतिविधियों की योजना बनाई गई है, जिसमें मॉडल फोटोशूट होगा और इसमें इस साल की ब्रांड एंबेसडर अभिनेत्री और मॉडल महक चहल शामिल हैं. प्रचार के माध्यम से इस ग्रुप को लोकप्रिय बनाया गया है.
जेजेएस प्रवक्ता अजय काला के मुताबिक इस साल भी ज्वैलरी सेक्शन में करीब 67 फीसदी डिजाइनर बूथ्स हैं, जो जेजेएस को न सिर्फ खूबसूरत बनाएंगे, बल्कि विजिटर्स को नयेपन का एहसास होगा. इस बार जेजेएस में 82 नए प्रतिभागी और कई राष्ट्रीय ब्रांड शामिल होंगे. जेजेएस 2022 में 901 बूथ्स होंगे, इनमें से 245 बूथ्स जेमस्टोन्स की होंगी. जबकि 572 बूथ्स पर ज्वैलरी प्रदर्शित की जाएंगी. इसी तरह अलाईड मशीनरी के 68 बूथ्स, वहीं कास्ट्यूम ज्वैलरी और आर्टिफैक्टस के करीब 17 बूथ्स होंगे.
अभिनेत्री लारा दत्ता होंगी अवॉर्ड सेरेमनी का आकर्षण : देश के जाने माने जवाहरात के महाकुंभ में इस बार आकर्षण का केंद्र मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अदाकारा लारा दत्ता रहेंगी. जेइसीसी कन्वेंशन हॉल में विशेष समारोह में विजेताओं का नाम घोषित किया जाएगा. हर साल बेहतर डिजाइन और इनोवेशन को लेकर यह पुरस्कार दिए जाते हैं. इस साल देश भर के 1000 से अधिक डिजाइन्स में से 133 अंतिम राउंड तक पहुंचे हैं, जिनमें दुल्हन सैट, नेकलैस, कॉकटेल रिंग्स, डिजाइनर ब्रेसलेट, कंगन जैसे कई आकर्षण खास है. जेजेएस-इंडियन ज्वैलर डिजाइन अवॉर्ड्स-2022 के जरिए से इंडियन ज्वैलर्स ने निर्माताओं, विक्रेताओं और डिजाइनरों को आगे लाने के लिए यह नवाचार किया है.