जयपुर. जयपुर ग्रामीण पुलिस नफरी की कमी के चलते ट्रैफिक व्यवस्थाओं पर भी ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रही हैं. जयपुर रेंज आईजी एस. सेंगीथर ने कहा कि अगस्त 2019 में जयपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा ट्रैफिक को लेकर विभिन्न अभियान चलाए गए थे और उसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिले थे.
ट्रैफिक व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं दे रही जयपुर पुलिस पढ़ेंःस्पेशल स्टोरी: IT सलाहाकार ने फॉर्च्यूनर को बनाई एम्बुलेंस...अबतक 14 लोगों की बचाई जान
वर्ष 2018 की तुलना में अगस्त 2019 में सड़क घटनाओं में 60 से 70 फिसदी तक की कमी दर्ज की गई. वहीं नफरी की कमी के चलते लगातार अभियान चलाना पुलिस के लिए संभव नहीं हो पा रहा है.
हालांकि फिर भी पुलिस अपने स्तर पर पूरा प्रयास कर रही है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और साथ ही लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा सके. बता दें कि खुद जयपुर रेंज आईजी एस.सेंगीथर ने यह बात मानी है कि नफरी की कमी के चलते पुलिस समस्याओं से जूझ रही है.