जयपुर .इंदौर नगर निगम की तर्ज पर जयपुर नगर निगम अपने स्तर पर पूरे शहर से घर-घर कचरा संग्रहण करने की तैयारी में है. इंदौर बीते 3 सालों से डोर टू डोर कचरा संग्रहण अपने स्तर पर कर रहा है. इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं. यही वजह है कि बीते दिनों नगर निगम की एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में बीवीजी कंपनी से विद्याधर नगर, आमेर और हवा महल पश्चिम जोन के 25 वार्ड का काम लेने की बात की गई थी.
इंदौर नगर निगम की तर्ज पर जयपुर नगर निगम करेगा कचरा संग्रहण इस व्यवस्था को बनाने में सबसे बड़ी चुनौती संसाधनों की कमी थी. ऐसे में निगम की ओर से 100 हूपर, जेसीबी, डंपर और अन्य संसाधनों में जेटिंग मशीन, सकर मशीन खरीद कर गैराज शाखा को मजबूत करने का भी निर्णय लिया गया था. निगम 1 जुलाई से 25 वार्ड का काम अपने हाथ में लेने वाला था, लेकिन अब तक निगम की ओर से ये कार्रवाई महज टेंडर तक अटकी हुई है.
यह भी पढ़ेंः जयपुर में किराए के बहाने कार ले भागने वाला युवक गिरफ्तार
इस संबंध में मेयर विष्णु लाटा ने बताया कि 50 हूपर के ऑर्डर दिए जा चुके हैं. वहीं बीवीजी कंपनी से 1 फेज के काम को वापस लेने के सवाल पर उन्होंने नोटिस दिए जाने, और जल्द बैठक कर निर्णय लेने की बात कही. वहीं निगम कमिश्नर ने भी बताया कि हूपर खरीदने का प्रोसेस चल रहा है. साथ ही टेंडर कर दिया गया है. वहीं इस संबंध में अतिरिक्त संसाधन के लिए स्मार्ट सिटी को भी प्रस्ताव दिया हुआ है. आगामी 1 महीने में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
आपको बता दें कि जयपुर नगर निगम पूरे शहर की सफाई व्यवस्था अपने हाथ में हो पहले भी कहा था. जिसकी शुरुआत 1 जुलाई से होनी थी. वहीं इस व्यवस्था के लिए निगम 100 हूपर, जेटिंग मशीन और सकर मशीन भी खरीदने वाला था.