जयपुर.जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने देश का नाम रोशन किया है. ये एयरपोर्ट वैश्विक स्तर पर 10 सर्वश्रेष्ठ मध्यमवर्गीय हवाई अड्डों में शामिल हो गया है. सीरियम ने जयपुर हवाई अड्डे को 2022 में 'ऑन टाइम परफॉर्मेंस' के लिए विश्व स्तर पर 9वें सर्वश्रेष्ठ मध्यमवर्गीय हवाई अड्डे के रूप में स्थान दिया है. एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को विश्व स्तर पर 10 सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले मध्यमवर्गीय हवाई अड्डों की सूची में शामिल किया गया है.
2022 में समय पर आगमन और प्रस्थान के संदर्भ में एविएशन एनालिटिक्स कंपनी सीरियम ने अपनी "ऑन-टाइम परफॉर्मेंस रिव्यू 2022" रिपोर्ट में जयपुर हवाई अड्डे को विश्व स्तर पर नौवें सर्वश्रेष्ठ मध्यमवर्गी हवाई अड्डे के रूप में प्रदर्शित किया है. जयपुर के अलावा किसी भी भारतीय हवाई अड्डे को 'मध्यम हवाई अड्डे' श्रेणी में शीर्ष 10 में शामिल नहीं किया गया हैं. "ऑन-टाइम परफॉर्मेंस रिव्यू 2022" रिपोर्ट में सभी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर "ऑन-टाइम अराइवल" और "ऑन-टाइम डिपार्चर" पर आधारित हैं. "ऑन-टाइम अराइवल" से अर्थ है कि जब कोई यात्री उड़ान या विमान निर्धारित आगमन समय के 15 मिनट के भीतर गेट पर आता है.