जयपुर. उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने मंगलवार को जयपुर में रीको के साथ एक रिव्यू बैठक की. इस दौरान उद्योग मंत्री ने कहा कि राज्य में उद्योगों के विकास के लिए नए इंडस्ट्रियल एरिया और फिटनेस पार्क के विकास की रफ्तार पर जोर दिया जाना चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सपने को साकार करने की बात पर जोर देते हुए कहा कि रीको की ओर से किए जाने वाले काम में सरकार भी मदद करने के लिए पीछे नहीं हटेगी.
ये भी पढ़ेंःउज्जैन और वाराणसी की तर्ज पर राजस्थान के बड़े मंदिरों में बनेंगे कॉरिडोर - शकुंतला रावत
प्रगति की समीक्षा कीःउद्योग भवन में शकुंतला रावत ने रीको के यूनिट इंचार्ज के साथ विभाग की बजट घोषणाओं पर प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की थी. इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग वीनू गुप्ता और प्रबंध निदेशक रीको सुधीर कुमार शर्मा भी मौजूद थे. उद्योग मंत्री ने सिविल कार्यो और एमनेस्टी स्कीम की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए रीको के क्षेत्रों को बढ़ाया जाये. इसके लिए रीको को भूमि की कमी नहीं आने दी जायेगी. उद्योग मंत्री ने वर्षा ऋतु को मद्देनजर रखते हुए रीको में वृक्षारोपण करने, आधारभूत सुविधाओं के विकास, अग्निशमन यंत्रो और सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिये है.
रीको ने बदली पॉलिसीः उद्योग भवन में आयोजित रिव्यू बैठक के दौरान विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने रीको के औद्योगिक विकास में योगदान के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि रीको ने अपने अंदाज को पॉलिसीज के साथ बदला है और अब नए मॉडल अपनाए जा रहे हैं. उन्होंने एमनेस्टी स्कीम के लिए उद्योग मंत्री का धन्यवाद किया और रीको प्रभारियों से कहा अब यह स्कीम अपने अंतिम चरण में हैं. शेष बची हुए औद्योगिक इकाईयों के लंबित मामलों का भी निपटारा इस स्कीम के तहत करना चाहिए. बजट घोषणों में शामिल स्पेशल प्रोजेक्ट्स जैसे फिनटेक पार्क, मेडिकल डिवाईसेज पार्क, पेट्रो जोन, आदि प्रोजेक्ट्स पर विशेष रूप से ध्यान देने और इनमें गति लाने की आवश्यकता है.