राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम गहलोत को आभार प्रकट करने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे दूदूवासी - mbassies thanked Chief Minister

मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार को दूदू विधायक बाबू लाल नागर के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में लोग सीएम गहलोत को धन्यवाद देने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे यहां विकास के कामों में सबका साथ देने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने आए  हैं.

Rajasthan Ashok Gehlot MLA Babulal Nagar, Embassies thanked Chief Minister, Jaipur thanked Chief Minister, Jaipur Embassies thanked Chief Minister, News of Jaipur, Chief Minister's House Public Hearingराजस्थान अशोक गहलोत विधायक बाबूलाल नागर, दूदूवासियों ने किया मुख्यमंत्री धन्यवाद, जयपुर मुख्यमंत्री धन्यवाद , जयपुर दूदूवासियों मुख्यमंत्री धन्यवाद, जयपुर की खबर , मुख्यमंत्री आवास जनसुनवाई

By

Published : Sep 3, 2019, 4:27 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री आवास के बाहर आज जो नजारा था वह सोमवार को हुई जनसुनवाई से कहीं भी कम नहीं था,लेकिन आज जो लोग मुख्यमंत्री आवास पर बड़ी संख्या में पहुंचे.वह अपनी फरियाद नहीं बल्कि मुख्यमंत्री का धन्यवाद करने आए थे.दूदू विधानसभा के सैकड़ों की तादाद में लोग मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे.

सीएम गहलोत को दूदू वासियों ने धन्यवाद दिया

वहीं दूदू विधानसभा से निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर के नेतृत्व में जयपुर आए इन लोगों ने मुख्यमंत्री का बजट में दूदू विधानसभा को दी गई सौ बातों को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया.इस दौरान विधायक नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस साल बजट में दूदू में उप जिला अस्पताल की घोषणा की है.पूरे राजस्थान में दूध ग्राम पंचायत ही ऐसी है.जहां ऐसा अस्पताल होगा अन्यथा उप जिला अस्पताल के लिए केवल निकाय और निगमों को ही प्राथमिकता मिलती रही है.

यह भी पढ़ेंः निकाय चुनाव में कांग्रेस को जिताने का किया आह्वान, श्री राम का नाम लेकर लड़ने वालों पर भी बरसे मंत्री खाचरियावास

वहीं फागी में भी उन्होंने सरकारी कॉलेज की घोषणा और दूदू विधानसभा में पानी के बिल माफ किए जाने का भी धन्यवाद मुख्यमंत्री को दिया.वही . मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने पहुंचे लोगों में लालाराम बढ़ाना भी शामिल थे. यह वहीं है जिन्होंने चुनाव के दौरान बाबूलाल नागर की टिकट कटवाने का प्रयास करते हुए दिल्ली तक प्रदर्शन किए थे.र नागर का टिकट भी कहीं इनके विरोध के कारण ही कटा था,लेकिन जिस तरह से दोनों विरोधी एक साथ पहुंचे.उसे साफ है कि विकास के कामों पर सभी एक मंच पर आ जाते हैं. वहीं एक समय के बाद विरोध अपने आप ही समाप्त हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details