जयपुर. मुख्यमंत्री आवास के बाहर आज जो नजारा था वह सोमवार को हुई जनसुनवाई से कहीं भी कम नहीं था,लेकिन आज जो लोग मुख्यमंत्री आवास पर बड़ी संख्या में पहुंचे.वह अपनी फरियाद नहीं बल्कि मुख्यमंत्री का धन्यवाद करने आए थे.दूदू विधानसभा के सैकड़ों की तादाद में लोग मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे.
वहीं दूदू विधानसभा से निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर के नेतृत्व में जयपुर आए इन लोगों ने मुख्यमंत्री का बजट में दूदू विधानसभा को दी गई सौ बातों को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया.इस दौरान विधायक नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस साल बजट में दूदू में उप जिला अस्पताल की घोषणा की है.पूरे राजस्थान में दूध ग्राम पंचायत ही ऐसी है.जहां ऐसा अस्पताल होगा अन्यथा उप जिला अस्पताल के लिए केवल निकाय और निगमों को ही प्राथमिकता मिलती रही है.