राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: लग्जरी गाड़िया लूटने वाली हाईप्रोफाइल गैंग का पर्दाफाश, 4 वाहनों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार - शातिर गिरफ्तार

जयपुर में हथियारों की नोक पर महंगी लग्जरी गाड़ियां लूटने वाले 3 शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं वारदात करने के लिए प्रयोग में लाने वाले हथियार के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है.

Jaipur news, luxury vehicles, जयपुर समाचार, शातिर गिरफ्तार

By

Published : Nov 24, 2019, 11:39 PM IST

जयपुर. राजधानी की भांकरोटा थाना पुलिस ने हथियारों की नोक पर लग्जरी गाड़ियां लूटने वाली एक गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के 3 बदमाशों को दबोचकर उनके कब्जे से लूटी गई कार सहित तीन वाहन बरामद किए है. गिरफ्तार आरोपी कुलदीप सिंह उर्फ शिंभू, राजेश स्वामी और जयसिंह है. गिरफ्तार किए गए बदमाश महंगी लग्जरी कारों को लूटने और चोरी करने के आदी हैं.

जयपुर में लग्जरी गाड़िया लूटने वाली हाईप्रोफाइल गैंग का पर्दाफाश

वहीं बदमाशों से पुलिस पूछताछ में लूट की वारदात को अंजाम देना कबूला गया है. बदमाशों की ओर से करीब 5 महीने पहले रंगोली गार्डन से स्विफ्ट कार लूटने, करीब 4 महीने पहले पाली कस्बे के घर के अंदर खड़ी एक इनोवा कार चोरी करना कबूला है. साथ ही भांकरोटा रोड थाने इलाके में 14 नवंबर को हुंडई कार को लूटना स्वीकार किया है. वहीं वारदात में प्रयोग में लिए गए हथियार बरामद किए जाने के प्रयास पुलिस की ओर से किए जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार 22 नवंबर को रात में पीड़ित रियाज मोहम्मद ने पुलिस को सूचना दी कि वो शादी में शिरकत करने के लिए एक मैरिज गार्डन में आया था. वहीं अपनी कार में बैठकर मोबाइल से बात कर रहा था. उसी समय दो बदमाश उसकी कार में घुसकर पिस्टल और छुरा तानकर, डरा धमकाकर गाड़ी को जबरन स्टार्ट करके ले गए और आगे जाकर उसके साथ मारपीट कर उसे पटक कर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- जयपुर नगर निगम के 5वें बोर्ड के आखिरी दिन मेयर लेगें एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग

वहीं इस घटना के बाद इलाके में नाकाबंदी करवाई गई. जिसके बाद पुलिस को गांधी पथ पर एक एर्टिगा कार लावारिस हालत में खड़ी मिली. शक हुआ तो पुलिस ने इस पर निगरानी रखी. तभी रविवार दोपहर बाद कार के पास दो युवक आए और चाबी से कार का गेट खोलकर कार को स्टार्ट कर ले जाने लगे. तभी वहां आस-पास तैनात पुलिसकर्मियों ने दोनों युवकों को कार सहित धर दबोचा.

जानकारी के अनुसार जब पुलिस की ओर से पूछताछ की गई तो दोनों युवक कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए. ऐसे में युवकों से कड़ी पूछताछ की गई तो रात को गार्डन के आगे से जबरन कार लूटने की वारदात को कबूल कर लिया. फिलहाल, भांकरोटा पुलिस की ओर से बदमाशों से वारदात में काम में लिए गए हथियार बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है. साथ ही कड़ी पूछताछ में इनसे अन्य वारदातों के भी खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details