जयपुर. राजधानी की भांकरोटा थाना पुलिस ने हथियारों की नोक पर लग्जरी गाड़ियां लूटने वाली एक गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के 3 बदमाशों को दबोचकर उनके कब्जे से लूटी गई कार सहित तीन वाहन बरामद किए है. गिरफ्तार आरोपी कुलदीप सिंह उर्फ शिंभू, राजेश स्वामी और जयसिंह है. गिरफ्तार किए गए बदमाश महंगी लग्जरी कारों को लूटने और चोरी करने के आदी हैं.
वहीं बदमाशों से पुलिस पूछताछ में लूट की वारदात को अंजाम देना कबूला गया है. बदमाशों की ओर से करीब 5 महीने पहले रंगोली गार्डन से स्विफ्ट कार लूटने, करीब 4 महीने पहले पाली कस्बे के घर के अंदर खड़ी एक इनोवा कार चोरी करना कबूला है. साथ ही भांकरोटा रोड थाने इलाके में 14 नवंबर को हुंडई कार को लूटना स्वीकार किया है. वहीं वारदात में प्रयोग में लिए गए हथियार बरामद किए जाने के प्रयास पुलिस की ओर से किए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार 22 नवंबर को रात में पीड़ित रियाज मोहम्मद ने पुलिस को सूचना दी कि वो शादी में शिरकत करने के लिए एक मैरिज गार्डन में आया था. वहीं अपनी कार में बैठकर मोबाइल से बात कर रहा था. उसी समय दो बदमाश उसकी कार में घुसकर पिस्टल और छुरा तानकर, डरा धमकाकर गाड़ी को जबरन स्टार्ट करके ले गए और आगे जाकर उसके साथ मारपीट कर उसे पटक कर फरार हो गए.