जयपुर.ग्रेटर नगर निगम में बहुमत के बावजूद गुटबाजी और पुराने अनुभव के चलते बीजेपी को (Fencing of BJP councilors in Jaipur) क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है. ऐसे में पार्षदों की बाड़ाबंदी की गई है. कल तक जहां 20 पार्षद बाड़ेबंदी से दूर थे, अब ये संख्या घटकर महज 9 रह गई है. हालांकि कार्यवाहक महापौर और पार्टी से नाराज चल रही शील धाभाई सोमवार को ग्रेटर निगम मुख्यालय पहुंची. यहां अपने चेंबर में उन्होंने पट्टों की अधूरी फ़ाइल और टेंडर डेट एक्सटेंड करने जैसी फाइलों को लेकर चर्चा की.
आचार संहिता लगने के चलते शील धाभाई ने मुख्यालय में कोई भी ऑफिशियल मीटिंग नहीं (Greater nigam Acting Mayor Sheel Dhabhai) की. हालांकि यहां मेयर का कामकाज जारी रखा. शील धाभाई ने कहा कि उनका बाड़ाबंदी में रहना जरूरी नहीं है. जरूरी ये है कि निगम की व्यवस्थाएं न बिगड़ें. जयपुर की जनता को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. आलम ये है कि यदि 1 दिन भी नगर निगम ध्यान न दे, तो कचरे के ढेर लग जाते हैं. ये डे टू डे का काम है. यहां सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान देना होता है.