जयपुर.जयपुर ग्रेटर नगर निगम में महापौर उपचुनाव (Mayor by election) के नामांकन के आखिरी दिन शुक्रवार को घमासान से हालात देखने को मिले. यह सूरत-ए-हाल किसी एक पार्टी का नहीं, बल्कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों में रहा, लेकिन दोपहर बाद दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी. बीजेपी ने विद्युत समिति 'ए' की चेयरमैन व वार्ड 12 से पार्षद रश्मि सैनी को अपना (Councilor Rashmi Saini) उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने वार्ड 74 की मौजूदा पार्षद हेमा सिंघानिया (Councilor Hema Singhania) को मैदान में उतारा है. हालांकि, दोनों ही पार्टियों में एक से अधिक दावेदार होने के कारण नामों की घोषणा बड़ी चुनौती रही.
बात अगर बीजेपी की करें तो संभावित नामों को लेकर प्रदेश पार्टी मुख्यालय में विधायक व पूर्व विधायकों की मौजूदगी में बैठक का सिलसिला चला. जिसके बाद रश्मि सैनी के नाम को फाइनल किया गया. बैठक में विधायक कालीचरण सराफ, अशोक लाहोटी, नरपत सिंह राजवी, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, पूर्व विधायक कैलाश वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे. वहीं, इससे पहले निगम की कार्यवाहक महापौर रही शील धाबाई ने बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर नाराजगी जाहिर की और कहा कि पिछली बार की तरह वे फिर से कमरे में बंद नहीं होंगी.