जयपुर. पेपर लीक मामलों में राजस्थान में पकड़ में आए आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा, पीडब्ल्यूडी ठेकेदार भजनलाल विश्नोई और पेपर लीक मुख्य आरोपी सुरेश ढाका के आवास पर सोमवार को केंद्र सरकार की एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय की ओर से छापे की कार्रवाई चल रही है. इस मामले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में ईडी तो अब आई है जबकि हम तो काफी समय से इसका इंतजार कर रहे थे.
राजनीतिक नौटंकी करने आई है ईडीः उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी और अमित शाह की सरकार है. वह पॉलीटिकल टॉस्क के साथ ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई का दुरुपयोग करते हैं. अब राजस्थान में भी उन्होंने अपना खेल शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि हम स्वागत करेंगे ईडी का कि वह जो चाहे वह करें, यहां कोई डरने या घबराने वाला नहीं हैं. राजस्थान की पुलिस इन आरोपियों पर कार्रवाई कर चुकी है. अब ईडी के लिए बचा क्या है. ईडी तो अब केवल राजनीतिक नौटंकी करने और लोगों को पॉलिटिकल नुकसान पहुंचाने आई है.
ये भी पढ़ेंःRajasthan Politics : डोटासरा ने पीएम की अजमेर सभा पर कसा तंज, कहा- उनके सामने स्थानीय नेता कीड़े-मकोड़े
ED, IT, CBI से चुनाव नहीं जीते जातेः प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पेपर लीक से संबंधित प्रकरणों में हमारी सरकार ने कार्रवाई की है. यहां तक कि जब आरपीएससी सदस्य जिसे हमारी सरकार में नियुक्त किया गया. उसके खिलाफ भी हमारी सरकार ने ही कार्रवाई की है. बेईमानी और पेपर लीक मामले में उसके खिलाफ बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की कार्रवाई राजस्थान की पुलिस ने की है. यह कार्रवाई ईडी ने नहीं की थी. डोटासरा ने कहा कि अगर ईडी हमारी जांच से संतुष्ट नहीं होती तो अलग बात होती, लेकिन 12 महीने से, चाहे किरोड़ी लाल मीणा हो चाहे राजेंद्र राठौड़ हो या इनके नए प्रदेश अध्यक्ष हो तमाम नेता यही बात कह रहे हैं कि ईडी आएगी. इनकम टैक्स आएगी, सीबीआई आएगी और फिर भाजपा यहां चुनाव जीत जाएगी. इनको गलतफहमी निकाल देनी चाहिए ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई से चुनाव नहीं जीते जाते. जनता का दिल जीतकर और कामकर चुनाव जीते जाते हैं.