राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Govind Dotasra on ED - संस्था के राजनीतिक दुरुपयोग से नहीं डरते - अपराधी को सजा मिलनी चाहिए

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि ईडी सोमवार को आई है, हम उसका स्वागत करते हैं. हम तो पहले से ही उसका इंतजार कर रहे थे. वह बोले संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग से सरकार नहीं बनती. हम इनके दुरुपयोग से नहीं डरते.

enforcement directorate team reached Rajasthan
गोविंद सिंह डोटासरा ने ई़डी का किया स्वागत

By

Published : Jun 5, 2023, 4:41 PM IST

Updated : Jun 5, 2023, 5:32 PM IST

संस्था के राजनीतिक दुरुपयोग से नहीं डरते-गोविंद सिंह डोटासरा

जयपुर. पेपर लीक मामलों में राजस्थान में पकड़ में आए आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा, पीडब्ल्यूडी ठेकेदार भजनलाल विश्नोई और पेपर लीक मुख्य आरोपी सुरेश ढाका के आवास पर सोमवार को केंद्र सरकार की एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय की ओर से छापे की कार्रवाई चल रही है. इस मामले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में ईडी तो अब आई है जबकि हम तो काफी समय से इसका इंतजार कर रहे थे.

राजनीतिक नौटंकी करने आई है ईडीः उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी और अमित शाह की सरकार है. वह पॉलीटिकल टॉस्क के साथ ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई का दुरुपयोग करते हैं. अब राजस्थान में भी उन्होंने अपना खेल शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि हम स्वागत करेंगे ईडी का कि वह जो चाहे वह करें, यहां कोई डरने या घबराने वाला नहीं हैं. राजस्थान की पुलिस इन आरोपियों पर कार्रवाई कर चुकी है. अब ईडी के लिए बचा क्या है. ईडी तो अब केवल राजनीतिक नौटंकी करने और लोगों को पॉलिटिकल नुकसान पहुंचाने आई है.

ये भी पढ़ेंःRajasthan Politics : डोटासरा ने पीएम की अजमेर सभा पर कसा तंज, कहा- उनके सामने स्थानीय नेता कीड़े-मकोड़े

ED, IT, CBI से चुनाव नहीं जीते जातेः प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पेपर लीक से संबंधित प्रकरणों में हमारी सरकार ने कार्रवाई की है. यहां तक कि जब आरपीएससी सदस्य जिसे हमारी सरकार में नियुक्त किया गया. उसके खिलाफ भी हमारी सरकार ने ही कार्रवाई की है. बेईमानी और पेपर लीक मामले में उसके खिलाफ बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की कार्रवाई राजस्थान की पुलिस ने की है. यह कार्रवाई ईडी ने नहीं की थी. डोटासरा ने कहा कि अगर ईडी हमारी जांच से संतुष्ट नहीं होती तो अलग बात होती, लेकिन 12 महीने से, चाहे किरोड़ी लाल मीणा हो चाहे राजेंद्र राठौड़ हो या इनके नए प्रदेश अध्यक्ष हो तमाम नेता यही बात कह रहे हैं कि ईडी आएगी. इनकम टैक्स आएगी, सीबीआई आएगी और फिर भाजपा यहां चुनाव जीत जाएगी. इनको गलतफहमी निकाल देनी चाहिए ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई से चुनाव नहीं जीते जाते. जनता का दिल जीतकर और कामकर चुनाव जीते जाते हैं.

ये भी पढ़ेंःRajasthan Politics : प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने केंद्र पर साधा निशाना, पायलट के सवाल पर कहा- कांग्रेस में ऑल इज वेल

अपराधी को सजा मिलनी चाहिएःडोटासरा ने कहा कि जब पैसे जब्त कर लिए. बेईमानी करने वालों को गिरफ्तार कर चुके हैं, जो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए थी वह कर दी गई तो फिर ये किस बेस पर आए हैं? क्यों आए हैं? यह वही जाने लेकिन मैं तो स्वागत करता हूं कि आइए जांच करिए हमे कोई दिक्कत नहीं है. अगर किसी ने अपराध किया है तो उसे सजा मिलनी चाहिए. डोटासरा ने कहा कि केंद्र जांच करवाये लेकिन संवैधानिक संस्थाओं के जरिए चुनाव के लिए गेम नहीं खेलें. अगर ईमानदारी से उनका कोई मामला बनता है तो वह बनाएं निष्पक्ष जांच तो राजस्थान की सरकार कर रही थी. इनको समय, श्रम और शक्ति वेस्ट करने की जरूरत नहीं थी, लेकिन हम संविधान को मानने वाले लोग हैं कांग्रेस के नेता हैं इसलिए हम स्वागत करते हैं.

ये भी पढ़ेंःभ्रष्टाचार के मुद्दे पर पायलट की अडिगता पर बोले डोटासरा, सभी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

फोटो से कोई अपराधी नहीं बनताः टीचर भर्ती पेपर लीक मामले में पकड़े गए आरोपी भजनलाल के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की तस्वीरें पर भी उन्होंने अपनी बात रखी. डोटासरा ने कहा कि अब तो ईडी आ गई है, उनको जांच कर लेने दो. अगर किसी ने गलत किया है तो वह सलाखों के पीछे होगा. फोटो से ही कोई अपराधी बनते हैं तो बनाओ. हम नेता हैं इसलिए हमे तो लाखों लोग मिलते हैं मेरे साथ किसकी फोटो है मैं नहीं जानता. मैं तो भजनलाल नाम के आदमी जानता तक नहीं, न कभी जानने की चेष्टा की. बाबूलाल कटारा को भी मैं नहीं जानता. मैं यह कहना चाहता हूं कि अगर कोई किसी भी रूप में किसी प्रकरण में दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए. उन्होंने कहा कि राजेंद्र राठौड़ जैसे नेताओं जिनके खुद के एनएचएम जैसे मामलों में नाम सामने आए थे उन्हें कोई बयान देने का अधिकार नहीं है.

Last Updated : Jun 5, 2023, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details