बस्सी (जयपुर).राजधानी के बस्सी उपखण्ड क्षेत्र में हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी सोमवार को गोपाष्ठमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस पर्व कर कार्तिक स्नान करने वाली महिलाएं और युवतियों ने सबसे पहले गोमाता के पैरों को शुद्ध जल से स्नान कराकर सुंदर चुनड़ी पहनाई, गाय के पैरों और सींगों में महंद, आंखों में काजल लगाकर सुन्दर सुषोभित श्रृंगार किया. साथ ही मंगल गीत गाकर हरा चारा खिलाया.
जयपुर के बस्सी में मनाई गई गोपाष्टमी जाने वैतरणी नदी का गाय से संबंध
गरुड़ पुराण के अनुसार 21 मुख्य नरक हैं, जिसमें वैतरणी नदी सबसे बड़ा नरक माना जाता है. वैतरणी नदी नरक से बचने के लिए गाय का दान किया जाता है या फिर कार्तिक मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी तिथि के दिन गोपाष्ठमी के रूप में मनाया जाता है. गाय की पूजा के बाद गाय की पूछ के हाथ लगाकर वैतरणी नदी पार करने की कामना करते हैं.
पढ़ेंः मंत्री यादव ने भाजपा को बताया डमरू वाली पार्टी, कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने की दी नसीहत
गोपाष्टमी का थी दिन
जब कृष्ण भगवान ने अपने जीवन के छठे वर्ष में कदम रखा. तब वो अपनी यशोदा मैया से जिद्द करने लगे कि वो अब बड़े हो गये हैं और बछड़े को चराने के साथ वो अब गाय चराएंगे. उनके बालहठ के आगे मैया को हार माननी ही पड़ी और मैया ने उन्हें अपने पिता नन्द बाबा के पास इसकी आज्ञा लेने भेज दिया. भगवान कृष्ण ने नन्द बाबा के सामने जिद्द रख दी कि अब वे गैया ही चरायेंगे. नन्द बाबा गैया चराने के मुहूर्त के लिए, शांडिल्य ऋषि के पास पहुंचे, बड़े अचरज में आकर ऋषि ने कहा कि अभी इसी समय के अलावा कोई शेष मुहूर्त नहीं हैं, अगले बरस तक. शायद भगवान की इच्छा के आगे कोई मुहूर्त क्या था और वो दिन गोपाष्टमी का था.
कान्हा को किया तैयार
जब श्री कृष्ण ने गैया चराना आरंभ किया. उस दिन यशोदा माता ने अपने कान्हा को तैयार किया. मोर मुकुट लगाया, पैरों में घुंघरू पहनाए और सुंदर सी पादुका पहनने दी, लेकिन कान्हा ने वे पादुकाए नहीं पहनी. उन्होंने मैया से कहा अगर तुम इन सभी गैया को चरण पादुका पैरों में बांधोगी तब ही मैं यह पहनूंगा. मैया ये देख कर भावुक हो जाती हैं और कान्हा बिना पैरों में कुछ पहने अपनी गैया को चराने के लिये ले जाते. गौ चरण करने के कारण ही, श्री कृष्णा को गोपाल या गोविन्द के नाम से भी जाना जाता है.