जयपुर. सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. ऐसे में राजधानी जयपुर के सर्राफा बाजार में लगातार सोने और चांदी के दामों में पिछले कुछ समय से उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बात करे पिछले 1 महीने की तो, पिछले 1 महीने से इन दोनों ही धातुओं के दाम स्थिर नहीं देखे गए हैं.
सोना 200 रुपये महंगा और चांदी 300 रुपये सस्ती इसी कड़ी में एक बार फिर राजधानी जयपुर के सर्राफा बाजार में सोने के दाम में रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है. राजधानी के सराफा बाजार में बीते दिन सोने की कीमत 39 हजार रुपये थे. वहीं शुक्रवार को सोने के दामों में 200 रुपये की तेजी देखने को मिली. ऐसे में सोने की कीमत 39 हजार 2 सौ रुपये हो गई.
वहीं बात करें चांदी की तो चांदी के दामों में भी स्थिरता नहीं देखी जा रही है. ऐसे में राजधानी के सराफा बाजार में चांदी के दामों में 300 रुपये की कमी दर्ज की गई है. जिसके बाद चांदी की कीमत 46 हजार 4 सौ रुपये हो गई है.
पढ़े: जोधपुर: कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने भी पार्षद प्रत्यशियों से मांगी दावेदारी
सर्राफा बाजार के कारोबारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में आ रही तेजी की वजह से इन दोनों धातुओं में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. ऐसे में आने वाले कुछ और समय तक इन दोनों धातुओं में तेजी देखने को मिल सकती है. वहीं कारोबारियों ने कहा कि इन दोनों धातुओं में तेजी की वजह से बाजारों में सोने और चांदी की बिक्री में भी कमी देखने को मिली है. ऐसे में तेजी से आमजन की जेब पर भी लगातार मार पड़ती जा रही है.