जयपुर.राजधानी के शास्त्री नगर थाना इलाके में एक 21 वर्षीय युवती का अपहरण कर 6 महीने तक बंधक बना दुष्कर्म व मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता ने आगरा के एक युवक पर अपहरण, मारपीट, छह महीने तक बंधक बनाने, अप्राकृतिक संबध बनाने और जान से मारने की धमकियों के बीच धर्म बदलकर जबरन शादी करने के आरोप लगाए (Jaipur girl held hostage and raped) हैं. पुलिस ने गुरुवार देर रात मामला दर्ज कर किया और आज पीड़िता का मेडिकल व बयान दर्ज किए जाएंगे. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम आगरा जाने की तैयारी में है.
शादी में हुई मुलाकात के दो महीने बाद मिलने आया युवक: शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि अप्रैल माह में एक शादी समारोह में युवती की मुलाकात आगरा निवासी गौरी शंकर से हुई. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के नंबर ले लिए और फिर दोनों के बीच में फोन पर बातचीत होने लगी. मई माह में गौरी शंकर युवती से मिलने के लिए आगरा से जयपुर आ गया और साइंस पार्क में युवती से मुलाकात की. पीड़िता ने आरोप लगाए हैं कि उसे गौरी शंकर ने नाश्ता कराया व पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दी जिसके बाद वह बेहोश हो गई और से जब होश आया तो उसने खुद को आगरा में पाया.
पढ़ें:धौलपुर : दो माह तक बंधक बना दो बहनों के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने फिर से की कार्रवाई में ढिलाई
आगरा ले जाने के बाद पीड़िता को कुछ दिन गौरी शंकर ने अपने किसी परिचित के यहां रखा. शुरु में तो उसने युवती को भरोसा दिलाया कि दो-चार तीन बाद वह आगरा और यूपी घुमाने के बाद वापस घर छोड़ देगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पीड़िता को उसके परिवार से संपर्क नहीं करने दिया. चार-पांच दिन बाद जब पीड़िता ने घर जाने की जिद की तो गौरी शंकर ने उससे मारपीट की और अपने भाई के यहां ले गया. वहां ले जाने के बाद कुर्सी से बांध दिया और खाना नहीं दिया. बाद में पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर मारपीट की.