जयपुर.एशियाई खेलों में घुड़सवारी में स्वर्ण पदक जीतने वाली दिव्यकृति सिंह को मंगलवार को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त करने वाली दिव्यकृति ने देश की पहली महिला घुड़सवार के रूप में अपना नाम दर्ज कराया है. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में दिव्यकृति सिंह को सम्मानित किया. खास बात ये भी है कि 5 साल बाद राजस्थान के किसी एथलीट को अर्जुन अवॉर्ड मिला है.
पहले एशियाई खेलों में देश का नाम विश्व पटल पर रोशन करने वाली दिव्यकृति को अब देश ने सम्मानित किया है. वो घुड़सवारी में एशियाई खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. अब उन्होंने राजस्थान के नजरिए से अर्जुन अवार्ड का 5 साल का सूखा खत्म किया है, जो राजस्थान के लिए एक गौरव का क्षण है. इस वर्ष अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त करने वाली वो राजस्थान की एकमात्र प्रतिनिधि हैं. अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त करने के बाद दिव्यकृति ने कहा कि राष्ट्रपति से सम्मान और पुरस्कार प्राप्त करना घुड़सवारी खेल, उनके साथियों और घोड़ों के लिए बेहद गर्व का क्षण है. ये एक सुखद अनुभव है और इसके लिए वो न सिर्फ अपने परिवार बल्कि अपने घोड़ों के प्रति भी आभार व्यक्त करती हैं, जिनके सहयोग से उन्हें ये उपलब्धि हासिल हुई.