जयपुर.राजधानी जयपुर के चित्रकूट थाना इलाके में कमरे में युवती का शव मिलने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. परिजनों की रिपोर्ट पर अब इस मामले में युवती के प्रेमी पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. युवती के परिजनों का कहना है कि प्रेमी उनकी लड़की को असम से भागकर लाया था और उसके साथ जयपुर में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. उन्होंने उस पर हत्या का आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल पुलिस को रिपोर्ट दी, जहां जीरो नंबर की एफआईआर काटकर जयपुर के चित्रकूट थाने में भेजी गई. यहां युवती के प्रेमी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
चित्रकूट नगर थानाधिकारी गुंजन सोनी के अनुसार, 22 अप्रैल को किराए के कमरे में प्रमिला बर्मन (26) का शव मिला था. तब युवती द्वारा खुदकुशी करने की जानकारी सामने आई थी. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था. अब प्रमिला के पिता पश्चिम बंगाल के कूच बिहार इलाके के सताई निवासी कांदुरा बर्मन सताई थाने में परमेश्वर के खिलाफ प्रमिला की हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी थी. पुलिस ने जीरो नंबरी एफआईआर काटकर भेजी. जिसके आधार पर परमेश्वर के खिलाफ प्रमिला की हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.