जयपुर. विश्व में अपने स्थापत्य कला और संस्कृति के लिए मशहूर जयपुर की शान में बुधवार को एक और सितारा जुड़ जाएगा. सीएम अशोक गहलोत और यूनेस्को महानिदेशक ऑड्रे एजोले की मौजूदगी में अल्बर्ट हॉल पर आयोजित समारोह में यूनेस्को की ओर से जयपुर को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी का प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इससे पहले मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास भी किया गया.
अल्बर्ट हॉल पर सजा सांस्कृतिक मंच 6 जुलाई 2019 को जयपुर को विश्व विरासत सूची में जगह मिलने के बाद, अब 5 फरवरी को जयपुर को विश्व विरासत शहर का प्रमाण पत्र मिलेगा. ये प्रमाण पत्र देने के लिये खुद यूनेस्को की महानिदेशक ऑड्रे एजोले जयपुर पहुंची हैं. बुधवार को अल्बर्ट हॉल पर एजोले सीएम अशोक गहलोत को ये प्रमाण पत्र देंगी.
पढ़ें-मैं हूं 292 साल से विरासत को संजोए रखने वाला जयपुर...यूं ही नहीं मिल गया वर्ल्ड हेरिटेज का दर्जा
इस दौरान एक भव्य समारोह का आयोजन भी होगा. जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. जयपुर के सम्मान से जुड़े इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए नगर निगम और पर्यटन विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली है. पर्यटन सचिव श्रेया गुहा, निगमायुक्त विजय पाल सिंह, पर्यटन विभाग निदेशक भंवरलाल सहित आला अधिकारियों ने मंगलवार को अल्बर्ट हॉल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया.
वहीं, बुधवार को प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास भी किया गया. इस दौरान श्रेया गुहा ने इसे शहर के लिए बड़ा कीर्तिमान बताया. साथ ही विजय पाल सिंह ने बाकू में दिए गए प्रेजेंटेशन को इसकी नींव बताया. बता दें कि बुधवार सुबह 9:30 पर यूनेस्को महानिदेशक आमेर फोर्ट का विजिट करेंगी. इसके बाद आमेर में ही एक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जाएंगी.
वहीं, 12:30 बजे हवामहल और परकोटा शहर का दौरा करेंगी. इस दौरान जयपुर को मिले हेरिटेज लोगों की पट्टिका का भी अनावरण करेंगी. इसके अलावा शाम 5:30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.