पुलिसकर्मी बनकर हवाला कारोबारी से 20 लाख रुपये की ठगी जयपुर. राजधानी जयपुर में पुलिसकर्मी बनकर हवाला कारोबारी से 20 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. जयपुर के कोतवाली थाना इलाके में बदमाश पुलिसकर्मी बनकर चेकिंग के बहाने हवाला कारोबारी का रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी थाने पर पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए जयपुर शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई है. डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा, एडिशनल डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी कोतवाली नरेंद्र सिंह चौधरी पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
पुलिसकर्मी बनकर हवाला कारोबारी से 20 लाख रुपये की ठगी ये भी पढ़ेंःCyber Fraud: कमीशन का झांसा दे ASI से 1.93 लाख की ठगी, व्यापारी को लगाई 5 लाख की चपत
पीड़ित विपुल भाई गुजराती हवाला कारोबारी हैंः एसीपी कोतवाली नरेंद्र सिंह के मुताबिक विपुल भाई गुजराती ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पीड़ित विपुल भाई गुजराती हवाला कारोबारी हैं. पैसों के ट्रांसपोर्ट का कार्य करता है. बुधवार सुबह करीब 11:00 बजे 20 लाख रुपए बैग में लेकर आ रहे थे. कोतवाली इलाके में अपने ऑफिस के करीब पहुंचने पर पीड़ित को बाइक सवार दो लोगों ने रोक लिया. दोनों व्यक्तियों ने अपने आप को पुलिस अधिकारी बताया और अपना आईकार्ड भी दिखाया. इस दौरान बदमाशों का अन्य साथी भी वहां पर आ गया. दोनों बदमाशों ने अपने तीसरे साथी से विपुल भाई का बैग चेक करके हवाला कारोबारी को विश्वास दिलाया कि असली पुलिस वाले हैं. अन्य व्यक्ति का बैग चेक करने पर पीड़ित को विश्वास हो गया कि पुलिस वाले ही होंगे. पीड़ित ने अपना बैग भी चेक करवाया.
ये भी पढ़ेंःसाइबर फाइनेंशियल फ्रॉड मामलों में बैंको की बेरुखी से बढ़ रहीं घटनाएं, ठगी के शिकार हो रहे लोग
पुलिस ने किया स्पेशल टीम का गठनः इसके बाद बैग में रुपए देखकर ठगों ने कहा कि यह किसके पैसे हैं, पीड़ित ने कहा कि मेरे सेठ को पता है, तो फर्जी पुलिस कर्मियों ने कारोबारी से उसके सेठ को बुलाने के लिए कहा. पीड़ित अपना बैग छोड़कर अपने सेठ को बुलाने चला गया. पीड़ित जैसे ही अपने सेठ को बुलाने गया, तो पीछे से बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गए. एसीपी कोतवाली नरेंद्र सिंह के मुताबिक पीड़ित को झांसे में लेकर ठगी की वारदात की गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. पुलिस की स्पेशल टीमें घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक कर रही है. जल्दी आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.