जयपुर का पहला ट्रांसजेंडर बर्थ सर्टिफिकेट जयपुर. राजधानी जयपुर में पहला ट्रांसजेंडर बर्थ सर्टिफिकेट जारी किया गया है. जयपुर के स्टेशन रोड पर रहने वाली नूर शेखावत का बर्थ सर्टिफिकेट ग्रेटर नगर निगम की ओर से जारी किया गया है. इसे योजना भवन में चीफ रजिस्ट्रार की ओर से नूर शेखावत को सुपुर्द किया गया. इस सर्टिफिकेट में ट्रांसजेंडर अंकित किया गया है.
निगम प्रशासन की ओर से अब तक जारी हुए बर्थ सर्टिफिकेट में जेंडर के स्थान पर महिला या पुरुष अंकित होता आया है, लेकिन पहली बार ग्रेटर नगर निगम की ओर से जारी बर्थ सर्टिफिकेट में जेंडर के स्थान पर ट्रांसजेंडर अंकित हुआ है. 1992 में जन्मी नूर शेखावत का पहले (जन्म के समय) आदित्य प्रताप सिंह के नाम से बने बर्थ सर्टिफिकेट को गजट निकलवा कर बदलाव करते हुए, पहला ट्रांसजेंडर सर्टिफिकेट बनवाया है.
पढ़ें. जोधपुर के इस विश्वविद्यालय में ट्रांसजेंडर भी ले सकेंगे प्रवेश, बैठक में लगी मुहर
कॉलेज में लेना चाहती है दाखिलाःनूर को ये सर्टिफिकेट बुधवार को योजना भवन में सुपुर्द किया गया. इस दौरान योजना भवन और नगर निगम की टीम को धन्यवाद देते हुए नूर शेखावत ने कहा कि उन्हें पूरा कोऑपरेट किया गया. कुछ जानकारी उनसे मिली और उनकी कम्युनिटी से जुड़ी कुछ जानकारी उन्होंने निगम की टीम को दी. आगे यही आशा है कि जिस तरह उन्हें कोऑपरेट किया, उनकी कम्युनिटी के दूसरे लोगों को भी इसी तरह से कोऑपरेट करेंगे. उन्होंने बताया कि उनकी कम्युनिटी को हर जगह डिस्क्रिमिनेशन फेस करना पड़ता है.
पहली मर्तबा बना बर्थ सर्टिफिकेट : लोग उनकी बात को समझेंगे या नहीं, उनके मुद्दे को कैसे रखा जाएगा? ये सोचकर ट्रांसजेंडर आगे नहीं आते, लेकिन आज एक पहल हुई है. आशा यही है कि इस पहल को आगे तक लेकर जाएं. उन्होंने बताया कि 12वीं तक पढ़ाई की है, और अब वो अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाते हुए कॉलेज में दाखिला लेना चाहती हैं. यही नहीं पासपोर्ट के लिए भी आवेदन कर सकेंगी. बता दें कि ट्रांसजेंडर्स का वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का काम भी चल रहा है. साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस भी बनने शुरू हो गए हैं. वहीं पहली मर्तबा बर्थ सर्टिफिकेट भी तैयार हुआ है, जो ट्रांसजेंडर को अपनी पहचान स्थापित करने में मील का पत्थर साबित होगा.