जयपुर. राजधानी जयपुर के मालवीय नगर इंडस्ट्रियल एरिया में 108 एंबुलेंस ऑफिस में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की घटना से काफी नुकसान हुआ है. एंबुलेंस ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत दमकल को सूचना दी. आग लगने से ऑफिस में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. शनिवार अलसुबह आग लगने की सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया. चीफ फायर ऑफिसर राजेंद्र नागर के नेतृत्व में दमकल टीम ने आग पर काबू पाया. शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है.
चीफ फायर ऑफिसर राजेंद्र नगर के मुताबिक मालवीय नगर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एमरी ग्रीन हेल्थ सर्विसेज 108 ऑफिस में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. आग इतनी भयंकर थी कि चारों तरफ आग की लपटें नजर आ रही थीं. पूरे कार्यालय में धुंआ ही धुंआ छाया हुआ था. आग की लपटों और धुआं के बीच घुसकर आग बुझाना दमकल कर्मियों के लिए एक बड़ी चुनौती था. कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों को बाहर सुरक्षित निकाला गया. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की.