जयपुर कलेक्ट्रेट में रफीक खान ने की समीक्षा बैठक जयपुर. राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रफीक खान ने गुरुवार को जयपुर जिला कलक्ट्रेट सभागार में 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की. बैठक में अधिकारियों के तैयारी के साथ नहीं आने पर रफीक खान ने नाराजगी जताई और उन्हें लताड़ भी लगाई. खासकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर ज्यादा नाराज हुए. उन्होंने कहा कि तैयारी के साथ नहीं आने वाले अधिकारियों पर एक्शन लिया जाएगा.
कल्याणकारी योजनाओं पर की चर्चाः 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रफीक खान ने अधिकारियों के साथ अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़ी हुई कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की. बैठक में जेडीए, नगर निगम, शिक्षा विभाग, आवासन मंडल आदि विभागों के अधिकारी शामिल हुए. समीक्षा बैठक के बाद अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रफीक खान मीडिया से भी रूबरू हुए. उन्होंने कहा कहां कि बैठक में कुछ विभाग के अधिकारी तैयारी के साथ नहीं आए और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि जो आंकड़े वे लेकर आए वह मैच नहीं हुए. अल्पसंख्यक समुदाय के कितने विद्यार्थी पढ़ रहे हैं. कितनों ने ड्रॉप आउट किया है, कितने स्कूल है और स्कूलों में कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ाया जा रहे हैं. इसका जवाब अधिकारी नहीं दे पाए. ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःMy dear Jaipur, dear Jaipur: शहर को दो भाग में बांटने का विरोध, रफीक खान बोले-सीएम तक पहुंचाएंगे बात
अच्छे से लागू हो रही शहरी रोजगार गारंटी योजनाःउन्होंने कहा कि कुछ विभागों के काम सराहनीय रहे. शहरी रोजगार गारंटी योजना को अच्छे से लागू किया जा रहा है. आयोग का मकसद है कि अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़ी हुई कम्यूनिटी को सुरक्षा मिले. उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां जातियों में खाई बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं. अल्पसंख्यक आयोग का काम है कि वह इस तरह की खाइयों को पाटने का काम करे. हमारा प्रयास रहेगा कि सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे. आम जनता का विकास किया जाए और मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार भी हो. हर वर्ग के लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए.
ये भी पढ़ेंःजयपुर के कनोता में शख्स ने की खुदकुशी, किरोड़ी मीणा ने रफीक खान पर लगाए गंभीर आरोप
सांप्रदायिक सौहार्द नहीं बिगड़ना चाहिएः रफीक खान ने कहा कि जयपुर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ना नहीं चाहिए. हाल ही में जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान एक वर्ग विशेष को टारगेट किया गया था. इस मामले को लेकर मैंने पुलिस से भी रिपोर्ट मांगी है कि उस मामले को लेकर अब तक पुलिस ने क्या कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए. रफीक खान ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के उस बयान पर भी कटाक्ष किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि 76 लाख लाभार्थियों में से 14 लाख लोगों को ही गैस की सब्सिडी क्यों दी गई है. खान ने कहा कि जिन लोगों ने उज्ज्वला योजना में सिलेंडर लिया है. उन्हें ही गैस सब्सिडी दी गई है. जिन लोगों ने योजना का लाभ ही नहीं लिया उन्हें पैसे कैसे दिए जा सकते हैं.
22 लाख लोगों को मिला उज्ज्वला योजना का लाभः उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को आंकड़े पढ़ने और सच को देखने की नसीहत दी है. खान ने कहा कि जोशी को बताना चाहिए कि गैस सब्सिडी देने की योजना सही है या गलत. यदि वे इस योजना को सही मानते हैं तो उन्हें मोदी सरकार से इस तरह की योजना पूरे देश में लागू करवानी चाहिए और उन्हें यह योजना गलत लगती है तो उन्हें सामने आकर यह बात बोलनी चाहिए. रफीक खान ने कहा कि करीब 22 लाख लोगों ने इस उज्ज्वला योजना का लाभ लिया है और उनमें से 14 लाख लोगों को गैस सब्सिडी दे दी गई है. जो जनकल्याणकारी योजनाएं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लागू की है उसका अच्छा संदेश भी जनता में जा रहा है. गहलोत सरकार के इन जनहित कामों के दम पर हम आगे भी सरकार बनाएंगे.