जयपुर.रिश्तों की दहलीज को लांघने पर सिवाय बर्बादी के कुछ हासिल नहीं होता और उन रिश्तों की समाज में स्वीकार्यता भी नहीं है जिसे नाजायज की संज्ञा दी गई है. आपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर (Extra Marital Affair Case) के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन इसके पीछे खौफ की कई रक्तरंजित दास्तां भी हैं. विवाहेतर संबंधों के चलते कई परिवार बर्बाद हो गए. खैर आज हम आपको एक ऐसे वाकए से रू-ब-रू कराएंगे, जिसे सुन आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि एक नापाक रिश्ते की आग में एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पूरे सात परिवार तबाह हो गए.
घटनाक्रम नवंबर, 2021 की है. जयपुर के नाहरगढ़ थाना इलाके की रहने वाली रेशमा को उसकी 25 वर्षीय पुत्रवधु के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में पता चला. इसके बाद मकान में किराए पर रह रहे मजनू विक्की को रेशमा और उसके बेटे ने पहले तो धमकी दी, लेकिन आगे बात बिगड़ने की सूरत में उसे घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद से ही रेशमा अपनी पुत्रवधु पर नजर रखने लगी. साथ ही उस पर कई तरह की पाबंदियां भी लगा दी गईं. बावजूद इसके वो गाहे-बगाहे कुछ ऐसा कर देती जो रेशमा को गवारा नहीं था. ऐसे में रेशमा ने विक्की को सबक (Jaipur Vicky Murder Case) सिखाने की ठानी. अभी रेशमा प्लानिंग बना ही रही थी कि इतने में एक दिन उसकी पुत्रवधु अचानक घर से गायब हो गई.
पहले विक्की को किया अगवा और फिर...दरअसल, 29 नवंबर, 2021 की शाम को रेशमा की पुत्रवधु अचानक घर से गायब हो गई. ऐसे में रेशमा और उसके बेटे को शक हुआ कि विक्की ही उसे भगाकर ले गया होगा. इसके बाद रेशमा ने अपने बेटे राज, कानाराम, दीपक और अनिल के साथ मिलकर नाहरगढ़ इलाके से विक्की को उठा लिया. उसे स्कॉर्पियो में डालकर टोंक रोड की ओर लाया गया, जहां आरोपियों ने विक्की की गला घोंटकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी टोंक रोड से आगरा हाइवे की ओर बढ़ गए. इस बीच आरोपियों को शक था कि आगे उनकी गिरफ्तारी हो सकती है, सो उन्होंने हाइवे की जगह कच्चे रास्ते को चुना और बस्सी थाना क्षेत्र स्थित जंगल में जा घुसे जहां शव को फेंक उसपर डंडों से कई वार किए, ताकि पुलिस को भ्रमित किया जा (Nahargarh police arrested 8 accused) सके. कुछ देर वहां रुकने के बाद वापस जयपुर लौट आए.
ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़े हत्यारे:जयपुर लौटने के बाद से ही आरोपी खासा खौफजदा थे. ऐसे में उन्होंने वापस उस जंगल में जाना का निर्णय लिया, जहां उन लोगों ने विक्की की लाश को फेंका था. ताकि पूरी तरह से कंफर्म हो जाए कि विक्की मर चुका है. लेकिन इस बार आरोपियों ने बड़ी गलती कर दी. आरोपियों ने कच्चे रास्ते की बजाय जंगल जाने को राजधोक टोल प्लाजा को क्रॉस किया. वहीं, टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की गाड़ी के नंबर कैद हो गए. इधर, विक्की के घर से अचानक लापता होने पर उसके पिता ने 29 नवंबर, 2021 को नाहरगढ़ थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसके बाद 30 नवंबर, 2021 को बस्सी थाना क्षेत्र स्थित जंगल से विक्की की लाश बरामद हुई.