राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत ने प्रसारित किया भारतीय युवा संसद कार्यक्रम, युवाओं ने बांधे एप्प की तारीफों के पुल - जयपुर न्यूज

राजस्थान की राजधानी जयपुर में तीन दिवसीय भारतीय युवा संसद में देशभर से युवाओं ने हिस्सा लिया. वहीं इस कार्यक्रम को ईटीवी भारत ने लाइव प्रसारण कर इसे प्रसारित भी किया. युवाओं ने ईटीवी भारत की एप्प की तारीफ करते हुए कहा कि इस एप्प पर खुद को लाइव देखकर बहुत अच्छा लगा.

जयपुर न्यूज, jaipur news

By

Published : Sep 15, 2019, 11:45 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में शुरू हुए तीन दिवसीय भारतीय युवा संसद में देशभर से युवाओं ने हिस्सा लिया. युवाओं की संसद को ईटीवी भारत ने लाइव प्रसारण कर इसे प्रसारित भी किया.

इसी बीच इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में मौजूद सभी युवाओं ने लाइव प्रसारण देखने के लिए ईटीवी भारत के एप्प को डाउनलोड किया. वहीं युवाओं ने ईटीवी भारत के एप्प को लेकर कहा कि इस एप्प के जरिए कही भी बैठकर हम देश दुनिया की खबर देख को सकते है. इस एप्पके माध्यम से हमलोग पॉलिटिकल से लेकर स्पोर्ट्स, हेल्थ, एजुकेशन सहित हर राज्य की जानकारी एक क्लिक में उपलब्ध करवा सकते है.

युवाओं ने किया ईटीवी भारत एप्प को डाउनलोड

युवाओं ने कहा कि समय नहीं मिलने से कई बार न्यूज़ चैनल और पेपर पढ़ने का मौका नहीं मिलता, लेकिन अब ईटीवी भारत की एप्प से देश-दुनिया की खबरों को हम पल पल पढ़ सकते है.

पढ़े: कोटा : नदियां उफान पर, कई गांवों का संपर्क टूटा, एसडीआरएफ ने 400 लोगों को किया रेस्क्यू

ईटीवी भारत के एप्पसे हमे बहुत सहूलियत मिली है. ईटीवी भारत पर देश-दुनिया की सटीक न्यूज़ कंटेंट उपलब्ध होने के साथ ही कंटेंट के साथ संबंधित खबर का वीडियो भी मौजूद रहता है. वहीं ईटीवी भारत पर खुद को लाइव देखकर बहुत अच्छा लगा. युवाओं ने कहा कि वह अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी इस एप्प के बारे में बताएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details