जयपुर. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दोनों चरण पूरे हो चुके हैं. निर्वाचन विभाग मतगणना की तैयारी में जुटा हुआ है. लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग होने पर जिला निर्वाचन विभाग के मुखिया कलेक्टर जगरूप सिंह यादव खुश नजर आ रहे हैं. हालांकि इस दौरान उन पर कई तरह के आरोप भी लगे हैं. भाजपा ने उन पर आरोप लगाया था कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने कर्मचारियों को धीमी गति से मतदान कराने का मौखिक आदेश दे रखा है. कलेक्टर ने इन आरोपों से इनकार किया और कहा कि मसला जब भी चिराग का उठा हो, फैसला सिर्फ हवा ही करती है.
खुद पर लगे आरोपों पर बोले जयपुर कलेक्टर, कहा- मसला जब भी चिरागों का उठा हो, फैसला सिर्फ हवा ही करती है...
जयपुर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा. उनका कहना है कि अधिक संख्या में मतदान के लिए मतदाता धन्यवाद के पात्र हैं.
सभी का रहा है सहयोग
पिछली बार से अधिक मतदान होने पर जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने मतदाताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि जिस तरह से मतदाताओं ने अपने अधिकार का उपयोग किया है. उसे लोकतंत्र मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि शादी में छुट्टी होने के बावजूद भी मतदाताओं ने जागरूकता का परिचय दिया. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस ऐतिहासिक चुनाव को संपन्न कराने के लिए उनके सहयोगियों व उच्चाधिकारियों के कुशल नेतृत्व ने बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने कहा कुछ तकनीकी खामियों के अलावा चुनाव बिना किसी बाधा की संपूर्ण हो गए. यादव ने कहा कि चुनाव संपन्न कराने के लिए 29 प्रोकोष्ठों का गठन किया गया था जिसमें अलग अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. करीब 4500 पुलिस के जवान और अर्द्ध सैनिक बल भी लागाये गए थे.