राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Murder Accused Arrested : ट्रेन में सीट को लेकर विवाद के चलते पीट-पीटकर की बुजुर्ग की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

ट्रेन में सीट को लेकर विवाद के चलते एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके एक नामजद व अन्य साथियों की पुलिस तलाश में जुटी है.

Murder Accused Arrested
Murder Accused Arrested

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 24, 2023, 9:44 PM IST

Updated : Sep 24, 2023, 10:42 PM IST

जयपुर. ट्रेन में सीट के विवाद को लेकर पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या करने की वारदात का रविवार को खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके अन्य साथियों की पुलिस तलाश में जुटी है. आरोपियों ने बुजुर्ग के सिर पर लकड़ी से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई.

डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि हिसार-जयपुर पैसेंजर ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर चंद्राश मीना का 21 सितंबर को कुछ युवकों से विवाद हो गया था. जब ट्रेन जगतपुरा स्टेशन पर पहुंची तो चंद्राश मीना वहां उतर गया और रेलवे स्टेशन से अपने ऑफिस पैदल जा रहा था. युवकों ने अपने तीन-चार साथियों को पहले ही कॉल कर रेलवे स्टेशन बुला लिया था. जहां उन्होंने बुजुर्ग के साथ मारपीट की और लकड़ी से सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में रामबास निवासी जितेंद्र मीणा (19) को बुजुर्ग की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.

पढ़ें :Jaipur Crime news : हथियार दिखाकर युवक का अपहरण, 20 लाख की फिरौती मांगी, 3 बदमाश गिरफ्तार

आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं, ऐसे पहुंची पुलिस : मामूली विवाद में हत्या के मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पड़ताल शुरू की, लेकिन अपराधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. इस पर पुलिस ने ट्रेन की सवारियों से जानकारी जुटाई. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रूट की जानकारी जुटाई और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर वारदात का खुलासा करने में सफलता हासिल की.

एक नामजद व अन्य आरोपियों की तलाश जारी : ट्रेन में विवाद के बाद जितेंद्र मीणा और हेमराज मीणा ने अपने कुछ साथियों को कॉल कर जगतपुरा रेलवे स्टेशन बुला लिया था. इसके बाद वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हेमराज व अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

Last Updated : Sep 24, 2023, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details