राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस सेवा के दौरान देखी बाल श्रमिकों की जिंदगी तो DSP शर्मा ने बनाई शॉर्ट फिल्म पंछी, संदेश - बच्चों से ना छीने उनका बचपन - शॉर्ट मूवी पंछी

बाल श्रम को लेकर राजस्थान पुलिस के एक डीवाईएसपी ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए एक शॉर्ट मूवी की रूपरेखा तैयार की और उसका डायरेक्शन भी किया. बताया जा रहा है कि इस मूवी को जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की विनिंग कैटेगरी में सलेक्ट किया गया है.

Jaipur news, panchi short movie, जयपुर समाचार, बालश्रम पर शॉर्ट मूवी

By

Published : Nov 24, 2019, 11:49 PM IST

जयपुर.बाल श्रम को लेकर राजस्थान पुलिस के एक डीवाईएसपी ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए एक शॉर्ट मूवी की रूपरेखा तैयार की. इसके डायरेक्टर भी वे खुद ही है. डीवाईएसपी सुनील प्रसाद शर्मा की ओर से पंछी नामक एक शॉर्ट फिल्म बनाई गई है. जिसमें उन्होंने बाल श्रम के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए यह शॉर्ट फिल्म बनाई है. जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की विनिंग कैटेगरी में इस शॉर्ट मूवी पंछी को सेलेक्ट भी किया गया है.

बालश्रम को लेकर डीवाईएसपी सुनील प्रसाद शर्मा ने बनाई शॉर्ट मूवी पंछी

वहीं डीवाईएसपी सुनील प्रसाद शर्मा की ओर से लिखी गई और डायरेक्ट की गई, शॉर्ट फिल्म पंछी को काफी सराहा जा रहा है. सुनील प्रसाद शर्मा ने कहा कि अब तक की उनकी जो पुलिस की सर्विसिंग रही है. उस दौरान उन्होंने बाल श्रम को लेकर उनका जो भी अनुभव रहा, उसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह शॉर्ट मूवी बनाई है.

बताया जा रहा है कि शॉर्ट मूवी पंछी को जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के विनिंग कैटेगरी में रखा गया है. इस दौरान शॉर्ट मूवी पंछी को जनवरी में प्रदर्शित किया जाएगा. डीवाईएसपी सुनील प्रसाद शर्मा ने बताया कि बच्चों को पढ़ने-लिखने की उम्र में खतरनाक उद्योगों में धकेल दिया जाता है और उनसे उनका बचपन छीन लिया जाता है. इस तरह के अनेक प्रकरण सामने आते हैं. जिन्हें ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस शॉर्ट मूवी पंछी का निर्माण किया है.

यह भी पढ़ें- जयपुरः उर्दू अकादमी पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि नहीं होना चाहिए भाषा के आधार पर भेदभाव

डीवाईएसपी सुनील प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस मूवी के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि बच्चों से उनका बचपन नहीं छीना जाए और साथ ही बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए, ताकि वह देश की तरक्की में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details