शाहपुरा (जयपुर).जिले के निकट मनोहरपुर थाना इलाके के जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नवलपुरा पुलिया से एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर नदी में जा गिर. इस हादसे के बाद ट्रेलर चालक और परिचालक केबिन में फंस गए, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया. इस हादसे में चालक-परिचालक को चोट आई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को गंभीर हालत में निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया.
थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बालापुरा टोंक निवासी चालक रामदेव और खलासी लोकेश जाट कोयले के पाउडर से भरा ट्रेलर लेकर जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहे थे. इस दौरान मनोहरपुर थाना इलाके के नवलपुरा मोड़ के पास किसी वाहन के साइड दबा देने से पास से गुजर रही पिकअप को बचाने के चक्कर मे ट्रेलर अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे नदी में गिर गया. इससे चालक और खलासी ट्रेलर के केबिन में फंस गए.