जयपुर. ज्यों-ज्यों विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे-वैसे सियासी बयानबाजी भी तेज हो रही है. एक तरफ जहां गहलोत सरकार महंगाई राहत कैंप के जरिए आम जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने का दावा कर रही है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने इन योजनाओं को लेकर सवाल खड़े किए है. चतुर्वेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केंद्र सरकार की योजनाओं को अपना बताकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. यह सरकार झूठ की बुनियाद पर खड़ी है. जिसे आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता सबक सिखाएगी.
ये भी पढ़ेंःअजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने गिनाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां, अशोक गहलोत सरकार पर साधा निशाना
केंद्र के बजट पर हो रहा खर्चःचतुर्वेदी ने कहा कि राजस्थान में जितनी भी योजनाएं चल रहीं हैं. जिनको आधार बनाकर गहलोत सरकार वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही है. उनमें केंद्र की मोदी सरकार का ही बजट खर्च हो रहा है. चिरंजीवी योजना योजना में 25 लाख के निशुल्क उपचार की बात की जा रही है, लेकिन वास्तविकता में उपचार 5 लाख तक का ही हो रहा है. यह 5 लाख रुपए भी केंद्रीय मद के है. आयुष्मान भारत योजना केंद्र की योजना है. इसी प्रकार जल जीवन मिशन योजना में केंद्र की ओर से राजस्थान को 28 हजार करोड़ का बजट दिया गया. राज्य की गहलोत सरकार इस बजट का उपयोग नहीं कर पाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घर-घर पानी पहुंचाने के लिए यह राशि जारी की थी, लेकिन राज्य सरकार ने राशि का सदुपयोग न करके कमीशन खोरी का खेल शुरु कर दिया.