राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दोहरे हत्याकांड का खुलासा : पहले इंश्योरेंस करवाया, फिर 10 लाख रुपये की दी सुपारी...पति समेत 4 गिरफ्तार - इंश्योरेंस क्लेम के लिए हत्या

पुलिस ने जयपुर के दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. इसके पीछे की कहानी चौंकाने वाली है, जहां एक पति ने 1.90 करोड़ रुपये के लिए पत्नी और साले की हत्या करवा दी. पुलिस ने मृतका के पति समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यहां जानिए पूरा मामला...

Jaipur Double Murder Case
पुलिस गिरफ्त में आरोपी...

By

Published : Nov 30, 2022, 5:51 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 7:00 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करने में सफलता हासिल की है. बुधवार को पुलिस ने हत्या के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 1.90 करोड़ रुपये के इंश्योरेंस क्लेम के लिए हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. पति ने ही 10 लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या करवाई थी. हत्या को दुर्घटना का रूप दिया गया. पुलिस ने हत्या के मामले में महिला के पति आरोपी महेश चंद, राकेश कुमार बेरवा, मुकेश सिंह राठौड़ और सोनू सिंह को गिरफ्तार किया है.

5 अक्टूबर को मृतक महिला शालू और उसका कजन ब्रदर राजू मोटरसाइकिल से सामोद हनुमान मंदिर जा रहे थे. इसी दौरान अचानक एक सफारी गाड़ी ने टक्कर मार दी थी, जिससे महिला शालू की मौके पर मौत हो गई थी और युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान (Jaipur Double Murder Case) मौत हो गई थी. पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज करके जांच शुरू की तो पता चला कि मृतक महिला के पति महेश चंद ने अपनी पत्नी का करीब 1.90 करोड़ रुपये का इंश्योरेंस करवाया था. मृतक महिला और उसके पति महेश चंद के बीच विवाद भी चल रहा था.

डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने क्या कहा...

जांच में पाया गया हत्या का मामला : डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि हरमाड़ा थाने में 5 अक्टूबर को एक्सीडेंट का मामला दर्ज हुआ था. पीड़ित विष्णु कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 5 अक्टूबर को भांजा राजू और भतीजी शालू मोटरसाइकिल से सामोद हनुमान जी मंदिर जा रहे थे. हरमाड़ा घाटी पर पीछे से आ रही टाटा सफारी गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. दोनों को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया.

इस घटना में शालू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजू की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की. जांच पड़ताल के दौरान सामने आया कि मृतक महिला शालू का करीब 1 करोड़ रुपये का बीमा करवाया गया है, जिसके पीछे हत्या की साजिश होने की आशंका हुई. पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक महिला शालू की शादी वर्ष 2015 में आरोपी महेश चंद के साथ हुई थी. वर्ष 2017 में शालू ने एक पुत्री को जन्म दिया था. जिसके बाद शालू को उसका पति आए दिन परेशान करने लग गया था. शालू अपने पीहर में आकर रहने लगी थी.

महिला ने किया था दहेज प्रताड़ना का केस : वर्ष 2019 में शालू ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ महिला थाना पश्चिम में दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. आरोपी महेश चंद के खिलाफ पुलिस ने चालान पेश किया था, जिसके बाद आरोपी महेश और मृतक महिला शालू के परिवार वालों में अनबन चल रही थी. आरोपी महेश अपनी पत्नी शालू को घर लेकर नहीं जा रहा था. इस दौरान महेश चंद ने पत्नी का बीमा करवा कर उसकी हत्या कर के दुर्घटना में तब्दील कर क्लेम उठाने का प्लान बनाया. प्लान के अनुसार महेश चंद अपनी पत्नी से वर्ष 2022 में नजदीकी बनाने लग गया. मृतक महिला से फोन पर बात करने लगा. अप्रैल में उसके घर भी गया और थोड़े टाइम बाद घर ले जाने की बात कही.

आरोपी पति ने करवाया था बीमा : महिला के पति आरोपी महेश चंद ने मृतक महिला को बहलाकर मई 2022 में उसका बीमा करवा दिया. आरोपी महेश चंद ने मृतक महिला को पूरी बात नहीं बताई. बीमा में 12 वर्ष तक 29406 रुपए की अर्धवार्षिक किस्तें जमा करवानी थी, जिसकी एक किस्त जमा करवा दी गई थी. 40 साल तक मैच्योरिटी टाइम था. बीमा में 40 साल में बीमित व्यक्ति की मौत होती है तो उसके नॉमिनी को एक करोड़ और दुर्घटना में मौत होने पर 1 करोड़ 90 लाख रुपये मिलते हैं.

पति समेत 4 गिरफ्तार...

एक्सीडेंट से शालू की हत्या करवाने के लिए 10 लाख रुपये में सुपारी दी : आरोपी महेश चंद ने एक प्लान बनाया और शालू को बताया कि मैंने बालाजी से एक मन्नत बोल रखी है जो तुझे बालाजी के 11 बार रेगुलर दर्शनों के लिए मोटरसाइकिल पर जाना होगा, ताकि मेरा काम हो जाएगा. उसके बाद मैं तुझे अपने साथ ले जाऊंगा और यह बात किसी को मत बताना. आरोपी महेश चंद ने अपनी पत्नी की बीमा की रकम लेने के लिए मालवीय नगर के हिस्ट्रीशीटर मुकेश सिंह राठौड़ (History Sheeter Was Given Betel Nut) से संपर्क किया. एक्सीडेंट से शालू की हत्या करवाने के लिए 10 लाख रुपये में सुपारी दी, जिसके एवज में मुकेश सिंह ने 5.50 लाख रुपये ले लिए थे.

पढ़ें :चूरू डबल मर्डर: भतीजे ने ही की थी ताई और भाभी की हत्या...चोरी की नीयत से आया था आरोपी, नींद खुलने पर उतारा मौत के घाट

5 अक्टूबर को एक्सीडेंट करके की गई की हत्या : आरोपी मुकेश सिंह के साथ सोनू सिंह भी शामिल था. मुकेश सिंह ने अपने साथी महेंद्र सिंह को भी शामिल कर लिया. महेंद्र को गाड़ी चलाने के लिए अपने साथ कर लिया था, फिर सोनू की कार से मुकेश सिंह, महेंद्र, सोनू सिंह और महेश चंद ने चार-पांच बार शालू को मारने के लिए रेकी की, लेकिन सफल नहीं हो पाए. मुकेश सिंह को लगा कि ऑल्टो कार की टक्कर से मारने से शालू बच सकती है. आरोपी मुकेश सिंह ने अपने साथ महेंद्र सिंह सोनू सिंह और प्रमोद को शामिल करके राकेश बेरवा से मिलकर मालवीय नगर में योजना बनाई.

महेश चंद के कहने पर राकेश बेरवा की सफारी से शालू और उसके साथ जा रहे बुआ के लड़के राजू को टक्कर मारने की योजना बनाई. योजना के तहत आरोपियों ने शालू के घर से पीछा करना शुरू किया. 5 अक्टूबर को सुबह-सुबह के समय वारदात को अंजाम दे दिया. शालू का अपने कजन ब्रदर राजू के साथ मोटरसाइकिल पर रवाना होते ही उसके पीछे रेकी करते हुए आरोपियों ने हरमाड़ा इलाके में आने के बाद सफारी से टक्कर मार दी. जिससे शालू की मौके पर मौत हो गई. वहीं, राजू की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज : पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि खाली सड़क पर मोटरसाइकिल चालक अपनी साइड में मोटरसाइकिल चला रहा था. पीछे से सफारी गाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी. शालू के बीमा के बारे में अनुसंधान किया तो 2 करोड़ रुपये की पॉलिसी के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने महेश चंद और शालू के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग सुनी. पुलिस को आशंका होने पर गहनता से पूछताछ की गई और जांच करने पर दुर्घटना का मामला हत्या का पाया गया. पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ करके मामले की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Nov 30, 2022, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details