जयपुर. राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में नए कॉलेज तो खोले गए, लेकिन इन कॉलेजों में शिक्षकों के रिक्त पदों के चलते छात्रों की कक्षाएं नियमित नहीं हो पा रही. हालांकि कुछ कॉलेजों में विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट लेक्चरर लगाए गए. वहीं सरकार की ओर से की गई कॉलेज असिस्टेंट प्रोफेसर वैकेंसी की घोषणा के बाद, अब आरपीएससी को 1952 पदों पर भर्ती की अभ्यर्थना भी भेज दी गई है.
प्रोफेसर पदों की गई पदोन्नतिःप्रदेश में उच्च शिक्षा को पटरी पर लाने के लिए लंबित पदोन्नति से लेकर नई भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बीते दिनों प्रदेश में सालों से प्रोफेसर पद पर लंबित चल रही पदोन्नति की गई. उच्च शिक्षा विभाग ने 1309 एसोसिएट प्रोफेसर्स को प्रोफेसर पद पर पदोन्नत किया. इनमें से अधिकांश वर्ष 2008 में ही प्रोफेसर पद के लिए पात्र बन चुके थे. वहीं अब प्रदेश के 545 कॉलेजों में रिक्त चल रहे पदों पर भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू की गई है. इस संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव ने बताया कि 1952 पदों पर भर्ती के लिए आरपीएससी को भेजा जा चुका है. जिसका नोटिफिकेशन जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःRajasthan coaching institutes bill 2023: स्टेकहोल्डर्स के साथ मीटिंग पर बेरोजगारों ने उठाए सवाल