जयपुर.राजकीय महाविद्यालयों में प्राध्यापकों और छात्रों की नियमित उपस्थिति के साथ गुणवत्तायुक्त पढ़ाई आवश्यक है. साथ ही पाठ्यक्रम समय पर पूरा करवाया जाए. संभागीय आयुक्त डाॅ. समित शर्मा ने काॅलेज शिक्षा एवं पाॅलिटेक्निक काॅलेजों और राजकीय महाविद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण-प्रशिक्षण के संबंध में वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से संभाग के सहायक निदेशक, काॅलेज पाॅलिटेक्निक शिक्षा के समस्त जिला प्रधानाचार्या से विस्तृत चर्चा कर यह निर्देश दिए.
शर्मा ने कहा कि महाविद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं विकसित करना, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना प्राथमिकताएं होनी चाहिए. शिक्षण-प्रशिक्षण में नवीनतम और नवाचारयुक्त आधुनिक पद्धति को अपनाना चाहिए. शर्मा ने दौसा स्थित राजकीय राजेश पायलट पाॅलिटेक्निक काॅलेज का उदाहरण देते हुए कहा कि काॅलेज में गार्डन, विज्ञान प्रयोगशाला, लाईब्रेरी साफ-सफाई पानी बिजली की पर्याप्त व्यवस्था और अन्य सुविधाएं आदर्श हैं. उन्होंने कहा कि यदि काॅलेज में फैकल्टी है और विधार्थियों को पढ़ाया नहीं जा रहा है तो इससे उन विद्याार्थियों को बहुत नुकसान होगा. ऐसी स्थिति स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने राजकीय महाविद्यालयों और पाॅलिटेक्निक काॅलेजो में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें.राजस्थान विवि में एबीवीपी का प्रदर्शन 12वें दिन भी जारी, भूख हड़ताल पर बैठे पांच कार्यकताओं की बिगड़ी तबीयत