मोदी सरकार को बताएंगे कितनी मजबूत है कांग्रेस-रंधावा जयपुर.राजस्थान प्रदेशकांग्रेस ने सातो संभागों में कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया था. शनिवार को अंतिम सम्मेलन राजधानी में सम्पन्न हो गया. हालांकि शनिवार को कोटा और जयपुर की सभा में स्वास्थ्य कारणों के चलते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शामिल नहीं हो सके. बावजूद इसके सांगानेर में हुए जयपुर संभाग के सम्मेलन में बड़ी तादाद में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की.
कांग्रेस ने आजादी के साथ दिलाया वोट देने का हकः सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि कांग्रेस से यह पूछा जाता है कि 70 साल में कांग्रेस ने क्या दिया तो मैं बता दूं कि कांग्रेस ने अंग्रेजों से आजादी दिलाकर आप को वोट देने का हक दिया. उन्हीं वोटों से आज नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं. उन्होंने नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि आजादी कैसे मिली यह नरेंद्र मोदी नहीं जानते. यह वह कांग्रेस का कार्यकर्ता जानता है, जिसके पूर्वजों ने देश के लिए कुर्बानी दी. रंधावा बोले. जिस तरह से 1978 में इंदिरा गांधी की सदस्यता खत्म करने पर कांग्रेस ने जेल भरो आंदोलन किया और मोरारजी देसाई को घरों को जेलों में तब्दील करना पड़ा एक बार फिर हम कांग्रेस के कार्यकर्ता मोदी सरकार को बताएंगे कि कांग्रेस कितनी मजबूत है.
Also Read: राहुल के समर्थन में रंधावा ने भरी हुंकार, कहा- लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहें कांग्रेस कार्यकर्ता
ओम बिरला ने लोकसभा को अपवित्र कियाः अपने संबोधन के दौरान उन्होंने ओम बिरला पर भी जमकर तंज कसे. बोले, राहुल गांधी ने केवल इतना ही पूछा था कि अडानी की प्रॉपर्टी इतनी कैसे बढ़ गई. ओम बिरला जो खुद सांसद हैं और राजस्थान के कोटा से हैं, उन्होंने राहुल गांधी की आवाज बंद कर लोकसभा को भी अपवित्र किया. उन्होंने कहा कि ओम बिरला ने जो किया वह तो अंग्रेजों से भी आगे चले गए. अंग्रेज भी फांसी देने से पहले यह पूछते थे की आप क्या चाहते हो. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ दोनों युद्ध उन्होंने नहीं देखे, उस समय "जो बोले सो निहाल" "हर हर महादेव" और अल्लाह हू अकबर के तीन नारों के साथ हम लाहौर फतेह कर गए थे.
Also Read: राहुल गांधी के बहाने प्रदेश प्रभारी रंधावा के साथ गहलोत और डोटासरा टटोलेंगे कार्यकर्ताओं की नब्ज
नेताओं से कहा अब पार्टी को लौटने का समयः रंधावा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा राजस्थान में 2023 कांग्रेस को जिताओ. इसके बाद 2024 में मोदी हटेंगे देश से. सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से ये भी कहा कि मुझे उम्मीद है कि राजस्थान में सरकार ने जो अच्छे काम किए हैं, उससे राजस्थान में कांग्रेस हार नहीं सकती. पूरी कांग्रेस राजस्थान में एकजुट है. मेरे लिए वही कांग्रेसी सबसे बड़ा नेता है जो पीछे बैठकर कांग्रेस की बात करता है. कांग्रेस का वर्कर जिंदा है, तो फिर कांग्रेस को कोई हरा नहीं सकता और मैं इन कार्यकर्ताओं के पीछे खड़ा हूं. उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए इशारों ही इशारों में कांग्रेस के बड़े नेताओं से भी पार्टी को लौटाने की बात कही. पार्टी ने मुझे इतना कुछ दिया. मेरे पिता पीसीसी चीफ रहे और मैं उप मुख्यमंत्री बना. ऐसे में अब मुझे भी देखना चाहिए कि मैं भी कांग्रेस को कुछ वापस दूं. अगर मैं पद चाहता रहूंगा तो फिर कैसे काम चलेगा.