राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में बढ़ी रही कोरोना मरीजों की संख्या, कलेक्टर ने कहा- गंभीर मरीजों पर कर रहे ज्यादा फोकस - जयपुर न्यूज़

जयपुर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं, जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि हमारा फोकस सीरियस मरीजों पर ज्यादा है, जिससे मृत्यु दर कम से कम हो. उन्होंने कहा कि जयपुर में 15 जगहों पर इंसिडेंट कमांडर लगाए हैं. उनके साथ पुलिस और मेडिकल टीम भी है.

Covid-19 in Jaipur, जयपुर न्यूज़
जयपुर जिला कलेक्टर ने गंभीर कोरोना मरीजों पर ज्यादा फोकस करने की कही बात

By

Published : Aug 10, 2020, 11:08 PM IST

जयपुर. राजधानी सहित प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जयपुर में भी प्रतिदिन 100 से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा है कि हालांकि जयपुर में कम्युनिटी स्प्रेड स्प्रेड नहीं हो रहा. फिर भी हमारा फोकस सीरियस कोरोना मरीजों पर ज्यादा है, जिससे मृत्यु दर कम से कम हो. जयपुर की जनसंख्या भी ज्यादा है, इसलिए प्रतिदिन 100 से ज्यादा कोरोना मरीज कोरोना पॉजिटिव के सामने आ रहे हैं.

जयपुर जिला कलेक्टर ने गंभीर कोरोना मरीजों पर ज्यादा फोकस करने की कही बात

पढ़ें:HC में बसपा विधायकों के दल-बदल मामले में जनहित याचिका पेश, 13 अगस्त को हो सकती है सुनवाई

जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि हम लोगों ने जयपुर में 15 जगहों पर इंसिडेंट कमांडर लगाए हैं. उनके साथ पुलिस और मेडिकल टीम भी है. यही इंसीडेंट कमांडर कई जगहों पर जाकर कोरोना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इंसीडेंट कमांडर कंटेनमेंट जोन का निर्णय करते हैं. उन्होंने कहा कि जयपुर में अलग-अलग जगहों पर कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. अगर किसी पर्टिकुलर एरिया में संक्रमण ज्यादा होगा तो ही लॉकडाउन पर विचार किया जाएगा. जिला कलेक्टर ने कहा कि आरयूएचएस सहित अन्य स्थानों पर आईसीयू बेड, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की पहले से ज्यादा व्यवस्था की जा रही है.

पढ़ें:प्रदेश में सहकारी समितियों में 500 से 1 हजार मीट्रिक टन के गोदामों का होगा निर्माण

वहीं, जागरूकता की कमी के सवाल पर अंतर सिंह मेहरा ने कहा कि कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है और लोगों में जागरूकता की बहुत आवश्यकता है. जब तक हम लोग जागरूक नहीं होंगे, तब तक कोरोना से नहीं बच सकते. इस बीमारी से घबराने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन एहतियात बरतना आवश्यक है. लोग मास्क लगाकर बाहर निकलें, 2 गज की दूरी रखें, जिससे कोरोना से बचा जा सके. जिला कलेक्टर ने कहा कि हमारा जागरूकता अभियान अभी भी चल रहा है. हूपर्स और ई-रिक्शा से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details