जयपुर. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राजस्थान में जन अनुशासन पखवाड़ा चलाया जा रहा है. इस दौरान जरूरी वस्तुओं से जुड़े प्रतिष्ठान कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए खोलने की अनुमति दी जा रही है. लेकिन गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई भी की जा रही है. फुलेरा कस्बे में कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले पांच दुकानदारों को 72 घंटों के लिए सीज करने का नोटिस चस्पा किया गया है.
जयपुर के फुलेरा कस्बे में कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले पांच दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. फुलेरा में नगर पालिका प्रशासन की ओर से कोविड गाइडलाइन की पालना करने को लेकर लगातार समझाइश की जा रही है. इसके बावजूद भी कई जगहों पर गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है. नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नगेंद्र चौधरी और उनकी टीम लगातार कोरोना संक्रमण के बचाव और सावधानियों के बारे में आमजन को जागरूक तो कर ही रहे हैं. इसके साथ ही बार-बार समझाइश के बावजूद भी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर चालान काटे भी काट रही है.