जयपुर.डिस्कॉम क्षेत्र में नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जयपुर डिस्कॉम ने एक नई पहल शुरू की है. जयपुर डिस्कॉम ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है इस नंबर के जरिए डिस्कॉम क्षेत्र का कोई भी नागरिक असुरक्षित विद्युत तंत्र की फोटो और लोकेशन भेज कर संभावित दुर्घटना को रोकने में मदद कर सकता है. डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एके गुप्ता ने बताया कि संभावित विद्युत दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए यह नंबर जारी किया गया है.
जयपुर डिस्कॉम की नई पहल, दुर्घटना रोकने के लिए जारी किया व्हाट्सएप नंबर - Discom's
डिस्कॉम क्षेत्र में नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जयपुर डिस्कॉम ने एक नई पहल शुरू की है. जयपुर डिस्कॉम ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है इस नंबर के जरिए डिस्कॉम क्षेत्र का कोई भी नागरिक असुरक्षित विद्युत तंत्र की फोटो और लोकेशन भेज कर संभावित दुर्घटना को रोकने में मदद कर सकता है.
जयपुर डिस्कॉम ने 94140 37085 नंबर जारी किया है जहां कोई भी नागरिक असुरक्षित विद्युत तंत्र की फोटो और लोकेशन भेज कर दुर्घटना को रोकने में मदद कर सकता है. गुप्ता ने बताया की संभावित विद्युत दुर्घटना की रोकथाम के लिए विद्युत लाइन के टूटे हुए या ढीले तार, असुरक्षित ट्रांसफार्मर, खुले हुए पिलर बॉक्स, अव्यवस्थित पोल आदि की फोटो और लोकेशन इस व्हाट्सएप नंबर पर कोई भी नागरिक भेज सकता है.
व्हाट्सएप मैसेज प्राप्त होने के बाद सही जानकारी के लिए निगम की ओर से संबंधित व्यक्ति से कॉल करके जानकारी प्राप्त की जाएगी. त्वरित गति से विद्युत निगम की टीम संबंधित स्थान पर जाकर सुरक्षा कार्य करेगी. इस तरह आमजन के सहयोग से संभावित विद्युत दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा.