जयपुर.प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में अब निर्माण कार्यों को टाइम बाउंड मैनर में करने के लिए डिजिटल मॉनिटरिंग की जाएगी. इसके लिए विभागीय अधिकारियों को सॉफ्टवेयर तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. शनिवार को शिक्षा संकुल में स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य के स्कूलों में चल रहे विकास और निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए एक्शन प्लान के अनुसार इन्हें आगे बढ़ाने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंःSampark Smartshala Scheme : अब खेल-खेल में मैथ्स और इंग्लिश सीखेंगे सरकारी स्कूल के छात्र
रियल टाइम बेसिस पर होगी मॉनिटरिंगः शिक्षा विभाग ने अब सॉफ्टवेयर के जरिए सिविल वर्क्स की तकनीकी, प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृतियों सहित वर्क ऑर्डर जारी करने की ‘रियल टाइम बेसिस‘ पर मॉनिटरिंग होगी. इससे फील्ड में चल रहे कार्यों की प्रगति और उनके पूरा होने पर भुगतान जैसी स्टेज के बारे में त्वरित फीडबैक मिलेगा. ताकि निर्माण कार्यों की पारदर्शिता और गुणवत्ता भी सुनिश्चित हो सके. शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने 31 जुलाई तक डिजिटल एप्लीकेशन तैयार कराने में समन्वय के लिए परिषद के स्तर पर एक समिति बनाने के भी निर्देश दिए. जैन ने वर्तमान में प्रदेशभर के विद्यालयों में प्रगतिरत कार्यों के बारे में अधिकारियों से फीडबैक लेते हुए उन्हें ‘टाइमलाइन‘ के अनुसार पूरा करने के निर्देश दिए.