दूदू (जयपुर). कोरोना महामारी अब गांवों में भी कोहराम मचा रही है. गांवों से बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो रहे हैं, तो वहीं कई गांवों ग्रामीणों ने आपसी समझदारी से कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. ऐसे ही जयपुर के दांतरी ग्रामी पंचायत की सरपंच भंवरी देवी भाकर भी मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी के तहत लोगों को जागरुक कर रही हैं.
कोविड की दूसरी लहर के चलते अब गांव भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. जिसकी रोकथाम और बचाव को लेकर सरकार के साथ जनप्रतिनिधि भी कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं. हालांकि, इस दौरान संक्रमण से लड़ाई काफी मुश्किल भरा काम है लेकिन ग्रामीणों की जान बचाने के लिए जनप्रतिनिधि भी प्रशासन के साथ लोगों को जागरूक कर हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचा रहे हैं. गांवों में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए मेरा गांव, मेरी जिम्मेदारी अभियान की शुरुआत की गई थी. अब इस अभियान का असर अब गांवों में देखने को मिल रहा है. ऐसे ही जयपुर जिले के दूदू उपखंड में दांतरी ग्राम पंचायत में सरपंच भंवरी देवी भाकर भी अपनी पंचायत क्षेत्र के लोगों की मदद के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर दांतरी सरपंच भवरी देवी और उनके पुत्र भागचंद भाकर मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत लोगों को जागरूक कर घरों में रहने की अपील कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें.मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी: कोरोना से जंग में माड़ा गांव के युवा बने सुरक्षा प्रहरी