रेनवाल (जयपुर). राजधानी के रेनवाल तहसील क्षेत्र के बधाल, लूनियावास, सहित कई गांवों में ओलावृष्टि से हुए नुकशान का उपखंड अधिकारी राजकुमार कसवां, तहसीलदार सुमन चौधरी और कांग्रेस नेता विद्याधर सिंह ने जायजा लिया और किसानों से वार्ता कर शिघ्र ही मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. जानकारी के अनुसार सरसों, जो, गेंहू, चना आदि फसलों में 90 फीसदी तक खराबा होने का आंकलन किया गया है.
वहीं किसानों द्वारा सब्जियों के लिए बनाए गए पॉली हॉउस भी ओलों की मार से तहस-नहस हो गए, जिससे लाखों रुपए की सब्जियों तो बर्बाद हुई. साथ ही पॉली हॉउस भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं ओलों की मार से पेड़ों पर बैठे बेजुबान पक्षी भी इसकी चपेट में आ गए, जिससे जगह-जगह मरे हुए पक्षी भी दिखाई दे रहा है.