रंगदारी के मामले में 4 गिरफ्तार जयपुर.राजधानी जयपुर में लॉरेंस विश्नोई गैंग की ओर से दो नामी डॉक्टर्स को रंगदारी के लिए धमकानेके मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जयपुर की महिला ने पटियाला जेल में बंद लॉरेंस गैंग के शूटर को दोनों डॉक्टर्स के मोबाइल नंबर मुहैया करवाए. इसके बाद उस शूटर ने अमेरिका और इंग्लैंड में बैठे अपने साथियों से धमकी भरे कॉल करवाए. इसके बाद डॉक्टर्स को डराने के लिए दो बदमाशों ने रेकी भी की. उन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दोनों बदमाशों की पुलिस ने पहचान की : जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि डॉ. श्याम सुंदर अग्रवाल और डॉ. सुनीत शाह को विदेशी नंबर से कॉल कर 50-50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी. इसे लेकर 16 अगस्त और 24 अगस्त को बजाज नगर और जवाहर सर्किल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. इन दोनों मामलों में कड़ियां जोड़ते हुए पुलिस ने पंजाब की पटियाला जेल में बंद लॉरेंस विश्नोई के शूटर रविंदर सिंह उर्फ काली राजपूत, प्रताप नगर निवासी खुशबू उर्फ खुशी चेलानी, संगरिया (हनुमानगढ़) निवासी राहुल उर्फ मिनी पेट्रोल और संगरिया निवासी हर्ष भादू को गिरफ्तार किया है. अमेरिका और इंग्लैंड से धमकी भरा कॉल करने वाले दोनों बदमाशों की पुलिस ने पहचान कर ली है.
पढे़ं. गैंगस्टर लॉरेंस के नाम से डॉक्टर को धमकी, कॉलर बोला 50 लाख तैयार रखना वरना होगा बुरा, केस दर्ज
इंस्टाग्राम पर हुई खुशबू-काली की दोस्ती :उन्होंने बताया कि रविंदर सिंह उर्फ काली राजपूत 2018 से पटियाला जेल में बंद है. इसी दौरान उसकी जयपुर निवासी महिला से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई. उसके पिता थड़ी लगाते हैं और उसने फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा किया है. वह 3-4 साल से जेल में बंद काली शूटर के संपर्क में है. काली शूटर को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ में इस वारदात की परतें खुलती गई.
पार्षद और मेयर का चुनाव लड़ने की चाह में साजिश :पुलिस के अनुसार, महिला को पार्षद और मेयर का चुनाव लड़ना था और इसके लिए रुपए की जरूरत थी. दोनों डॉक्टर और उनकी रसूख के बारे में उसे जानकारी थी. डॉ. अग्रवाल को महिला पहले से जानती थी और उनके अस्पताल के साथ मिलकर कुछ समय पहले ब्लड डोनेशन कैंप भी लगवाया था. उसी ने दोनों डॉक्टर्स के नंबर काली शूटर को दिए और धमकाकर 50-50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने की साजिश रची. काली ने विदेश में बैठे साथियों से धमकी भरे कॉल करवाए.
रुपए नहीं देने पर फायरिंग का था प्लान :कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के अनुसार, रुपए नहीं देने पर डॉक्टर्स पर फायरिंग करवाने के लिए काली शूटर ने राहुल उर्फ मिनी पेट्रोल को जयपुर बुलाया. वह हर्ष भादू और एक अन्य साथी के साथ 14 अगस्त से 20 अगस्त तक जयपुर में रहा. उन्हें काली के निर्देश पर फायरिंग करनी थी, लेकिन वहां से निर्देश नहीं मिलने पर उन्होंने फायरिंग नहीं की. पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. विदेश से कॉल कर डॉक्टरों को धमकाने वाले आरोपियों की भी पुलिस ने पहचान कर ली है. उन्हें नियमों के तहत जयपुर लाने की कवायद की जा रही है.