राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Theft at Jewelry shop : ग्राहक बनकर आई दो महिलाएं, मुंह में सोने की अंगूठियां छुपाकर हुई फरार, CCTV में कैद - Rajasthan Hindi news

जयपुर में ग्राहक बनकर आई दो महिला ज्वेलरी शॉप ने सोने की अंगूठियां चुराकर फरार हो गई. दोनों ने दुकानदार को चकमा देकर अंगूठियों को मुंह में छुपा (Woman putting Gold ring in Mouth) लिया था, ये करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई.

Theft at Jewelry shop
Theft at Jewelry shop

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 25, 2023, 3:49 PM IST

मुंह में सोने की अंगूठियां छुपाकर हुई फरार

जयपुर.राजधानी जयपुर में एक के बाद एक चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. शहर के महेश नगर थाना इलाके में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप से चोरी की वारदात सामने आई है. ज्वेलरी शॉप में खरीदारी करने आई दो महिलाओं ने दुकानदार को चकमा देकर अंगूठियां को मुंह में छुपाया और फरार हो गई. यह पूरा घटनाक्रम ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरो में कैद हो गया. घटना 22 अगस्त की है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस महिला चोरों की तलाश में जुट गई है.

महेश नगर थाना अधिकारी महेश कुमार के मुताबिक गीता सोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उसने बताया कि महेश नगर इलाके में 60 फीट रोड पर ध्रुव ज्वेलर्स के नाम से उनकी दुकान है. 22 अगस्त को दोपहर करीब 2:30 बजे दो महिलाएं सोने की अंगूठी खरीदने के लिए आई थी. अंगूठियां देखते समय महिलाओं ने कहा कि नए स्टाइल की अंगूठियां दिखाओ. जैसे ही दुकानदार महिला और अंगूठियां लेने के लिए दूसरी तरफ घूमी तो मौका देखकर दोनों महिलाओं ने मुंह में एक-एक सोने की अंगूठी रख ली. फिर अंगूठियां देखने के बाद पसंद नहीं आने की बात कहकर दुकान से रफू चक्कर हो गई.

पढ़ें. Theft at Jewelry shop : गहने खरीदने के बहाने आई तीन महिलाएं, बातों में उलझाकर उड़ा ले गई 12 लाख के जेवर

15 से 20 सेकंड में की चोरी: महिला दुकानदार ने जब अपनी अंगूठियों को संभाला तो पता चला की अंगूठियां कम थीं. सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर पता चला कि दोनों महिलाएं अंगूठियां मुंह में छुपाकर चोरी करके ले गई हैं. केवल 15 से 20 सेकंड के दौरान दोनों महिलाओं चोरी की वारदात को अंजाम दिया. काफी दूर-दूर तक दोनों महिला चोरों की तलाश की गई, लेकिन वो कहीं पर भी नहीं मिली. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और थाने पर पहुंचकर महिला चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. महेश नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details