जयपुर. राजधानी जयपुर के कालवाड़ थाना इलाके में 8 अगस्त को बोलेरो में एक युवक की संदिग्ध रूप से जलकर हुई मौत के मामले में नया मोड़ आया है. एक महीने के बाद मृतक के पिता गोपाल चौधरी ने कोर्ट से इस्तगासा के जरिए पुत्रवधू समेत तीन लोगों के खिलाफ कालवाड़ थाने में मामला दर्ज कराया है. मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि संपत्ति के लिए पत्नी ने पति की हत्या की है. कालवाड़ थाना अधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि षड्यंत्र रचने और हत्या की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
पुलिस दुर्घटना मानकर कर रही थी जांचःपुलिस अब तक इसे दुर्घटना मानते हुए जांच कर रही थी, लेकिन मृतक के पिता की ओर से लगाए गए आरोपों और दर्ज मामले के बाद अब नए सिरे से जांच की जा रही है. कालवाड़ थाना अधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि मृतक राहुल के पिता परिवादी गोपाल चौधरी ने अपनी पुत्रवधू , उसके पिता गणपत और बाबूलाल समेत अन्य लोगों के खिलाफ षड्यंत्र पूर्वक हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है.
पढ़ें. Jodhpur Crime : जमीन विवाद में बेटे ने की पिता की हत्या, सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई
रिपोर्ट में लगाए ये आरोपःथानाधिकारी ने बताया कि परिवादी गोपाल चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि राहुल अपनी पत्नी आशा चौधरी की आंख की जांच करवाने के लिए निजी अस्पताल लेकर गया था. अस्पताल में पत्नी को छोड़कर राहुल चला गया था, लेकिन कुछ समय बाद राहुल का शव जलती हुई गाड़ी में मिला. मृतक के पिता का आरोप है कि पुत्रवधू आशा अपने पति राहुल से खातीपुरा में 700 वर्ग गज के प्लॉट को लेकर विवाद कर रही थी. इस प्लॉट को अपने नाम करवाने का दबाव बना रही थी. आरोप है कि प्लॉट नाम नहीं करने पर धमकी भी दी थी. साथ ही संपत्ति को लेकर आए दिन झगड़ा करती थी.
यह था मामलाःथानाधिकारी ने बताया कि कालवाड़ इलाके के चंपापुरा गांव में रोड पर एक बोलेरो में आग लग गई थी. इसमें सवार राहुल चौधरी नाम के युवक की जलकर संदिग्ध रूप से मौत हो गई थी. पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचेकर आग बुझाई. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए थे. उन्होंने बताया कि मृतक के पिता के आरोपों के बाद अब नए सिरे से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि राहुल की बोलेरो में जलने से मौत हुई थी या फिर उसकी हत्या करके शव को बोलेरो में जला दिया था.