जयपुर. राजधानी जयपुर में रविवार को बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें ज्वैलर की जांघ में गोली लगी है. घटना के बाद बाइक पर बैठकर दो आरोपी फरार हो गए. बदमाशों की तलाश में पुलिस ने पूरे जयपुर शहर में कड़ी नाकाबंदी करवाई है. फायरिंग करने आए संदिग्ध बदमाशों के चेहरे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुए हैं, जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.
नाम पूछने के बाद फायरिंग : विद्याधर नगर थानाधिकारी अजयकांत के अनुसार सनशाइन सिटी निवासी ज्वैलर नवीन सोनी के घर पर बाइक से आए दो बदमाशों ने फायरिंग की और फरार हो गए. ज्वैलर नवीन सोनी की जांघ में गोली लगने पर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है. प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि ज्वैलर का नाम पूछने के बाद बदमाशों ने उसके घर पर फायरिंग की. बदमाशों की तलाश के लिए पूरे शहर में नाकाबंदी करवाई गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.