जयपुर.राजधानी जयपुर के फुलेरा इलाके में राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में गन दिखाकर दिनदहाड़े बैंक लूटने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. बैंक में अस्थाई कर्मचारी की सूझबूझ और सतर्कता से लूट की कोशिश नाकाम हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामला दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. अस्थाई बैंक कर्मियों की बहादुरी के लिए जयपुर ग्रामीण एसपी ने सराहना की है.
जयपुर ग्रामीण एसपी राजीव पचार के मुताबिक शुक्रवार को दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाश बैंक में घुस आए और मैनेजर को गन दिखाकर बैंक लूटने की कोशिश की. इस दौरान अस्थाई कर्मी नोरती देवी और बैंक बॉय मुस्तफा ने बहादुरी दिखाते हुए दोनों बदमाशों का मुकाबला किया. अस्थाई कर्मियों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो फरार हो गए. काफी दूर तक बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ पाए. दोनों की सूझबूझ से बैंक लूट की वारदात नाकाम हो गई.