शाहपुरा (जयपुर). इस समय राजस्थान पुलिस पूरे प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान चला रही है. इसी के चलते जयपुर की शाहपुरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एटीएम लूट के मामले में मुख्य सरगना इरफान मेव को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस पहले भी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि इनका सरगरा इरफान उस समय से फरार चल रहा था.
ये भी पढ़ेःअलवर में एक बार फिर एटीएम लूट, गैश कटर से मशीन काटकर 15 लाख लेकर बदमाश फरार
एटीएम से लूटे थे 20 लाख रुपएःशाहपुरा थाना पुलिस को ATM लूट के मामले में शुक्रवार को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने लूट के मामले के मास्टरमाइंड इरफान मेव को अंततः गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी इरफान मेव अलवर के हसनपुर माफी गांव का रहने वाला है. पूर्व में एटीएम लूट वारदातों में पुलिस इरफान मेव के चार प्रमुख साथियों को गिरफ्तार कर चुकी थी. थाना प्रभारी अरुण पूनिया ने बताया कि शाहपुरा कस्बे में PNB, HDFC बैंक के ATM बूथ में मशीन तोड़कर करीब 20 लाख से अधिक रुपए निकालकर बदमाश फरार हो गए थे. बदमाशों ने SBI बैंक के ATM बूथ को भी तोड़ने का प्रयास किया था लेकिन वे उसमें सफल नहीं हो सके थे.
गैस कटर से काटते एटीएम मशीनः मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरू की थी और अब्दुल, सलीम, असलम व मुर्सलीम को गिरफ्तार किया था. बावजूद इसके वारदात का मास्टरमाइंड इरफान फरार चल रहा था. इसके बाद पुलिस ने कई जगह दबिश देते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास किए थे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी. पुलिस ने हार नहीं मानी और अपनी जांच जारी रखते हुए आखिरकार आरोपी इरफान मेव को गिरफ्तार करके ही दम लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. बता दें कि आरोपी एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर वारदात को अंजाम देते थे. साथ ही आरोपी एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर देते थे, ताकि उनकी तस्वीर कैमरे में कैद न हो.