राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jaipur Crime News : अवैध शराब भंडारण और पैकेजिंग मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, 5 हजार रुपए का था इनाम - Rajasthan Hindi news

जयपुर के चाकसू में अवैध शराब भंडारण और पैकेजिंग मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले 8 माह से फरार चल रहा था और उसपर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित था.

Accused Indulged in Illegal Liquor business
अवैध शराब कारोबार का फरार आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 24, 2023, 5:35 PM IST

चाकसू (जयपुर).शिवदासपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब भंडारण और पैकेजिंग मामले में वांछित फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी अशोक चौधरी नीमकाथाना इलाके के कुशलपुरा गांव का रहने वाला है. आरोपी पिछले 8 माह से फरार चल रहा था और उस पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित था.

थानाप्रभारी दौलत राम गुर्जर ने बताया कि 21 जनवरी 2023 को पुलिस ने शिवदासपुरा इलाके में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कारखाने पर रेड मारी थी. इस दौरान पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब और उपकरण जब्त किए थे, हालांकि आरोपी कार्रवाई से पहले ही फरार हो गया था. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने टीम गठित की और जांच शुरू की, जिसके बाद अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ सांगानेर सदर और शिवदासपुरा थाने में 4 प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस की मानें तो मामले में अब तक 17 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

पढे़ं. Action Against Illegal liquor : अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापा, लाखों रुपए की शराब के साथ एक गिरफ्तार

ये था मामला: 21 जनवरी 2023 को थाना क्षेत्र के त्रिवेणी नगर शिवदासपुरा एवं वसुन्धरा विस्तार वाटिका रोड से अवैध शराब के भंडारण और पैकेजिंग के कारखानों पर दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली स्प्रीट, खाली जरीकेन, बोतल पैक करने की मशीनें, नकली शराब की बोतलें, पैकेजिंग का सामान, सहित अन्य चीजें जब्त की थी. अवैध कारोबार में शामिल 17 आरोपियों के पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. घटना के बाद से ही फरार आरोपी अशोक चौधरी की तलाश जारी थी, जो पुलिस की पकड़ से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था. प्रकरण में वांछित आरोपी अशोक कुमार चौधरी पुत्र उमराव सिंह (31 साल) निवासी ग्राम कुशलपुरा नीम का थाना पर पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) ने 5000 रुपए का इनाम घोषित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details