जयपुर.जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी (क्राइम ब्रांच) टीम ने ड्रग माफियाओ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. क्राइम ब्रांच टीम ने जयपुर की ज्योति नगर थाना पुलिस के साथ मिलकर करीब 4 करोड़ रुपए की हेरोइन पकड़ी है. पुलिस ने 788 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ हेरोइन तस्कर रामधन गुर्जर और समय सिंह मीणा को गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से हेरोइन के साथ एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया गया है. आरोपी हेरोइन को स्टूडेंट्स और हाई प्रोफाइल लोगों के साथ ही डांस पार्टियों में भी सप्लाई करते थे.
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के मुताबिक अवैध नशा तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद बिश्नोई के निर्देशन में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ज्योति नगर थाना पुलिस की टीम के साथ कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्कर रामधन गुर्जर और समय सिंह मीणा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 788 ग्राम हेरोइन और परिवहन के उपयोग में लिया गया दुपहिया वाहन बरामद करने में सफलता हासिल की गई है. आरोपियों के खिलाफ ज्योति नगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.